1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मॉस्को: आत्मघाती हमलावर की उम्र 20 साल

३० जनवरी २०११

रूस की राजधानी मॉस्को के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला करने वाले की पहचान हो गई है. इसे उत्तरी कॉकेशस में रहने वाले एक 20 साल के युवक ने अंजाम दिया. रूसी जांचकर्ताओं ने और जानकारी नहीं दी है.

https://p.dw.com/p/107IM
तस्वीर: AP

हमलावर की पहचान कर ली गई है और संदिग्धों को तलाशा जा रहा है. यह जानकारी रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने दी. प्रवक्ता का कहना है कि मामला सुलझ गया है और बाकी संदिग्धों को ढूंढा जा रहा है. मॉस्को के दोमोदेदोवो हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में 35 लोग मारे गए और 180 के करीब लोग घायल हुए.

धमाके के तुरंत बाद जांच करने वालों ने उत्तरी कॉकेशस के इस्लामी उग्रवादी गुट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. उत्तरी कॉकेशस में चेचेन्या, इंगुशेतिया, दागेस्तान, उत्तरी ओसेतिया और काबारादिनों-बाल्कारिया शामिल हैं और जांचकर्ताओं का इशारा नोगै जमात आतंकी गुट की ओर था.

कई साल से उत्तरी कॉकेशस के कट्टरपंथी इस्लामिक गुट एक स्वतंत्र सत्ता की मांग कर रहे हैं. क्रेमलिन गरीबी, बेरोजगारी से जूझ रहे इस इलाके में अपना अधिकार बनाए रखने की लगातार कोशिश कर रहा है.

शनिवार को रूस के बिजनेस दैनिक कोमेरसांट की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी ने विस्फोटकों से भरे बेल्ट को रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया. रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को लिखित निर्देश दिए हैं कि वह मार्च तक सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित करने की योजना का प्रस्ताव रखें. जुलाई तक विस्फोटकों के मामले में भी कड़े कानून लागू किए जाने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी