1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल को इंदिरा शांति पुरस्कार

१९ नवम्बर २०१३

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल को 2013 के इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/1AKkC
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को 2013 के लिए ''इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास'' पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने यह घोषणा की है. पुरस्कार के अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने मैर्केल को पुरस्कार के लिए चुना है. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा कि 59 वर्षीय मैर्केल को वित्तीय संकट के दौरान यूरोप और विश्व को बेमिसाल नेतृत्व प्रदान करने और जर्मनी को आर्थिक वृद्धि की दिशा में ले जाने के लिए इस सम्मान से नवाजा जा रहा है.

ट्रस्ट ने कहा कि जर्मन नेता ने विश्व आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने, वैश्विक शांति और निरस्त्रीकरण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाई और भारत और बाकी विकासशील देशों के साथ फलदायी और परस्पर लाभकारी रिश्तों को मजबूत बनाने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई. ट्रस्ट ने कहा कि जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनने वाली मैर्केल भारत के साथ गहरे रिश्तों की प्रबल समर्थक हैं. भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उनकी संयुक्त घोषणा ने भारत-जर्मन रिश्तों को जबरदस्त मजबूत बनाया है. इससे 2011 में मैर्केल की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2013 की बर्लिन यात्रा के दौरान दोनों सरकारों के बीच चर्चा और विमर्श हुए जिसमें ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर दोनों देशों ने सहमति जताई थी.

दमदार नेता मैर्केल

2005 में पहली बार जर्मनी की चांसलर बनने के बाद मैर्केल ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजनीति में अंगेला मैर्केल देर से आईं और वह भी बिना किसी योजना के. जर्मन एकीकरण से पहले पूर्वी जर्मनी यानी जीडीआर के अंतिम प्रधानमंत्री लोथर दे मेजियेर के उप प्रवक्ता के रूप में उन्हें संवाद की क्षमता दिखाने का मौका मिला. चांसलर ने उन्हें पहले परिवार कल्याण मंत्री और फिर 1994 में पर्यावरण मंत्री बनाया. 13 साल से अंगेला मैर्केल सीडीयू पार्टी की अध्यक्ष हैं. आठ साल से वे देश की चांसलर हैं. देश ही नहीं विदेश के मामलों को भी मैर्केल अपने तरीके से निपटाना जानती है.

क्या है इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट साल 1986 से ''इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार'' देता आ रहा है. इस पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र विजेता को दिया जाता है. साल 2012 में लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ को और साल 2011 के लिए सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Indira Gandhi Indien Ex-Premierministerin Archibild 1971
इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है पुरस्कारतस्वीर: picture-alliance/united archives

एए/एमजी (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें