1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनेचेस्टर सिटी के नाम ईपीएल का खिताब

१२ मई २०१४

रविवार को मैनचेस्टर सिटी ने तीन साल में दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. सीजन के फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम को 2-0 से शिकस्त दी.

https://p.dw.com/p/1ByJC
तस्वीर: picture-alliance/dpa

समीर नसरी और कप्तान विंसेंट कंपानी के गोलों से मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को रविवार को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में पिछले तीन सत्र में अपना दूसरा खिताब जीत लिया.

लीवरपूल ने न्यूकासल के खिलाफ पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए 2-1 से जीत हासिल की लेकिन वह मैनचेस्टर सिटी को खिताब जीतने से नहीं रोक पाई. मैनचेस्टर सिटी की टीम 86 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. लीवरपूल 84 अंकों के साथ दूसरे और चेल्सी 82 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. आर्सेनल 79 अंक के साथ चौथे, एवरटन 72 अंक के साथ पांचवें, टोटेनहैम हॉटस्पर 69 अंक के साथ छठे और गत चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड 64 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे. मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम साउथ हैम्पटन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर अगले साल के यूरोपा लीग में जगह बनाने में नाकाम रही.

मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल, चेल्सी और आर्सेनल की टीमों ने यूरोपा लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है. चेल्सी ने रविवार को कार्डिफ को 2-1 से शिकस्त दी. नॉरविच सिटी को आर्सेनल के हाथों 0-2 से मिली हार के बाद फुल्हम और कार्डिफ के साथ रेलिगेशन का सामना करना पड़ा

एए/एएम (वार्ता)