1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच में झटपट सेक्स

११ जुलाई २०१४

ब्राजील में जब जर्मनी की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना से भिड़ेगी, तो हजारों किलोमीटर दूर जर्मनी तक उसका प्रभाव दिखेगा. सर्वे बताता है कि उस रात जर्मन सेक्स की जगह मैच को तरजीह देंगे.

https://p.dw.com/p/1CbHB
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फुटबॉल जर्मनों को उसी तरह बांधता है, जैसे क्रिकेट. जर्मनी की टीम जिस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही होती है, लोग दूसरे काम भूल जाते हैं. यहां तक कि वे परिवार और निजी रिश्तों को भी पहली प्राथमिकता नहीं देते. तो सवाल उठ रहा है कि ब्राजील के रियो दे जनेरो में होने वाले फाइनल के वक्त, जब जर्मनी में रात का समय होगा, कौन लोग मैच देखेंगे और कौन सेक्स पर ध्यान देंगे. मैच जर्मन समय से रात नौ बजे शुरू होगा.

डॉक्टर एड के ऑनलाइन सर्वे में 70 फीसदी जर्मन फैन्स ने कहा है कि फाइनल के वक्त वे सेक्स से दूर रहेंगे. एक चौथाई जर्मन फैन्स का कहना है कि सेक्स करने से मैच से ध्यान भटकता है.

इस सर्वे में अलग अलग तरह के सवाल पूछे गए. करीब 77 फीसदी पुरुषों और महिलाओं ने बताया कि मर्द राष्ट्रीय टीम की जर्सी में कोई ज्यादा आकर्षक नहीं लगते. सिर्फ 15 फीसदी पुरुषों ने कहा कि इस जर्सी में लड़कियां सेक्सी लगती हैं. पूरे जर्मनी में हुए इस सर्वे में पता चला है कि मैच के दौरान एक चौथाई जर्मन फैन ब्रेक में झटपट सेक्स निपटा लेते हैं.

उनका कहना है कि जर्मनी की जीत की वजह से सेक्स की संभावना बढ़ी है लेकिन सिर्फ 12 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर टीम फाइनल जीतती है, तो उनका गंतव्य बिस्तर होगा. वर्ल्ड कप ब्राजील में हो रहा है और समय के अंतर की वजह से जर्मनों की हर चीज प्रभावित हो रही है. वे हर चीज अनुशासन और प्लान के मुताबिक करना चाहते हैं.

देर रात मैच खत्म होने के बाद जर्मन जोड़े सेक्स की जगह सोने पर ध्यान दे रहे हैं और 10 फीसदी लोग सेक्स अगली सुबह के लिए छोड़ दे रहे हैं. डीआरईडी के सीईओ डाविड माइनर्स का कहना है, "सेहतमंद सेक्स हमारी प्राथमिकता है. यह देखना दिलचस्प होता है कि किस तरह प्रमुख घटनाएं सेक्स को प्रभावित करती हैं. इसीलिए हम जानना चाहते थे कि वर्ल्ड कप से जर्मनों की सेक्स लाइफ किस तरह प्रभावित हो रही है."

एजेए/एमजे (ओटीएस)