1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं बीसीसीआई का दुश्मन नंबर एकः मोदी

८ मई २०१०

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से लगातार दो नोटिस पाने के बाद आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कहा कि वह बोर्ड के दुश्मन नंबर एक बन गए हैं. वकीलों से सलाह लेने मोदी दिल्ली में.

https://p.dw.com/p/NJHO
मुश्किल में फंसे मोदीतस्वीर: AP

दो दिन पहले मोदी को बीसीसीआई ने दूसरा नोटिस थमाया था, जिसमें आरोप है कि वह इंग्लैंड में ट्वेन्टी 20 का बागी लीग तैयार करने की योजना बना रहे थे. इस मामले में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, "अब यह मेरी जिन्दगी का हिस्सा बन गया है. मैं बीसीसीआई का दुश्मन नंबर एक बन गया हूं."

उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कहा, "मैं इस पर कोई जवाब नहीं दूंगा. जिस तरह मुझे नोटिस दिया गया है, पूरी दुनिया ने इस पर प्रतिक्रिया दे दी है. मेरे पास जवाब देने के लिए अभी 15 दिन का वक्त है. हम सब जानते हैं कि यह क्या है."

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
बीसीसीआई ने मांगा जवाबतस्वीर: AP

मोदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिस सिलसिले में बीसीसीआई ने उन्हें कुछ दिन पहले पहला नोटिस दिया था. इसी मुद्दे पर अपने वकीलों से राय मशविरा करने के लिए ललित मोदी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर सोमवार को बोर्ड के नोटिस का जवाब देंगे. मोदी ने कहा, "मैं अपने जवाब को आखिरी रूप देने के लिए दिल्ली आया हूं. मैं निजी तौर पर बोर्ड को जवाब सौंपूंगा क्योंकि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है."

तीन साल तक आईपीएल के कर्ता धर्ता रहे ललित मोदी को भले ही उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया हो लेकिन मीडिया के सामने वह अभी भी सहज रूप से पेश आने की कोशिश करते हैं. मोदी ने कहा, "मैं कहीं नहीं गया हूं. मैं तो सिर्फ सस्पेंड किया गया हूं."

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके निलंबन से आईपीएल पर असर पड़ सकता है, मोदी ने कहा कि इसका ढांचा बेहद मजबूत है और यह बड़े तूफानों को झेल सकता है. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ने कहा, "हमने एक मजबूत संगठन तैयार किया है. मैं नहीं समझता कि आईपीएल पर कोई असर पड़ेगा. मुझे लगता कि इसे चलाने के लिए कई काबिल लोग मौजूद हैं."

मोदी पर अईपीएल के अंदर आर्थिक अनियमितता और अपने दोस्तों तथा परिवार वालों को मदद पहुंचाने का आरोप है. इसके बाद उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब इंग्लैंड के क्रिकेट अधिकारियों ने दावा किया कि मोदी वहां एक बागी लीग बनाने की योजना बना रहे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल