1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैंगलोर विमान हादसे में 158 की मौत

२२ मई २०१०

कर्नाटक के मैंगलोर एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आ रहा विमान रनवे पारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 158 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि अधिकारियों ने 8 के जीवित बचने की पुष्टि हुई है.

https://p.dw.com/p/NUcT
तस्वीर: AP

एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान दुबई से मैंगलोर के बाजपे हवाई अड्डे आ रहा था. विमान को सुबह करीब साढ़े छह बजे हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन जहाज रनवे को पार करता हुआ आगे निकल गया. शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक विमान एयरपोर्ट के दूर गिर गया. पिछले एक दशक में भारत में हुआ यह सबसे बड़ा विमान हादसा है.

कर्नाटक के गृह मंत्री वीएस आचार्य ने इस हादसे को बड़ी आपदा करार दिया है. मैंगलोर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया है कि इस दुर्घटना में अधिकतर यात्रियों की मौत हो गई है.

एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी रोहित कटियार ने समाचार एजेंसी को रॉयटर्स को बताया है कि, ''विमान में 160 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. ऐसा लगता है कि विमान रनवे को पार करता चला गया और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें मिली ख़बर के मुताबिक विमान में क्रैश होने के बाद ही आग लगी.''

जमीन पर टकराते ही पूरे विमान में आग लग गई और आस पास का इलाका धुएं से भर गया. राहत और बचाव का काम जारी है. 20 से ज्यादा एंबुलेस मौके पर मौजूद हैं. विमान में लगी आग को फोम की तेज धार बुझाया जा रहा है. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कई शवों को सुलगते विमान से बाहर ले जाते हुए दिखाया जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़