1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसी, मेसी.. मेसी-हा

अनवर जे अशरफ (संपादनः ओ सिंह)१६ जून २०१०

यू ट्यूब पर टाइप करें मेसी और मैराडोना.. लगभग एक मिनट का वीडियो आएगा, जिसमें छोटे कद के दो फुटबॉलर एक ही अंदाज में छह खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद सहित जाल में जा समाते दिखेंगे.

https://p.dw.com/p/Nf6F
तस्वीर: AP

एक हैं मैराडोना, दूसरे लियोनल मेसी. यू ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा लोग मेसी और मैराडोना की यह समानता देख चुके हैं. मेसी को आज का मैराडोना यूं ही नहीं कहा जा रहा. डेविड बेकम या क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों के ग्लैमर से दूर गोल मटोल 22 साल का जवान बार्सिलोना या अर्जेंटीना के लिए मासूमियत के साथ ग्राउंड पर उतरता है. लेकिन लेफ्ट विंग पर गेंद मिलते ही हा़ड़ मांस की इस काया में बिजली कौंध जाती है. गोली की रफ्तार से टेढ़े मेढ़े रास्ते तय करते मेसी तभी रुकते हैं, जब गेंद जाल से उलझ चुकी होती है.

24 साल पहले मैराडोना ने जब 10 नंबर की जर्सी के साथ विश्व कप उठाया, तो मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था. लेकिन शायद 10 नंबर की वह जर्सी तब से मेसी जैसे ही किसी खिलाड़ी का इंतजार कर रही थी. पेले और मैराडोना के बाद अगर 10 नंबर की जर्सी का कोई सही हकदार दिखता है, तो वह मेसी ही हैं, जिन्हें कमेंटेटर अकसर प्यार से मेसी-हा बोल जाते हैं.

Flash-Galerie WM-Stars Lionel Messi
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मजदूर बाप और सफाई कर्मचारी मां के बेटे को फुटबॉल खेलने के कम ही मौके मिलते हैं. मेसी को मिला. पांच साल की उम्र में जब बच्चे ठीक से दौड़ना सीख रहे होते हैं, तीन पहियों की साइकिल पर हाथ साफ कर रहे होते हैं, मेसी ने बाकायदा क्लब फुटबॉल शुरू कर दिया.

17 की उम्र में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम से बुलावा आ गया और फिर बार्सिलोना. 22 साल के मेसी की झोली में वह सारे खिताब आ चुके हैं, जो बड़े फुटबॉलरों के लिए 22 साल के करियर के बाद भी सपना होता है. फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर, 2008 की ओलंपिक चैंपियन टीम के हिस्सा, चार बार अर्जेंटीना के फुटबॉलर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा गोल करने वाले सितारे और यूएफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर. कुछ बचा है, तो वह पृथ्वी का सबसे बड़ा खेल मुकाबला यानी फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब. मेसी इस बार अर्जेंटीना के लिए वह काम भी पूरा कर लेना चाहते हैं.

तड़क भड़क वाले सितारों से दूर मेसी चुपचाप गोल स्कोरिंग मशीन बन कर तैयार हुए हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 47 गोल दाग दिए. कमाई में भी वह बेकम और रोनाल्डो को पछाड़ नंबर वन बन चुके हैं. हर हफ्ते लगभग चार करोड़ रुपये कमा लेते हैं. हर रोज कोई 55 लाख रुपये.

Champions League FC Barcelona Manchester Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

बेहतरीन ड्रिबलिंग और आखिरी मौकों पर जादुई पास देने वाले मेसी मैराडोना की ही तरह गेंद पर झपटते हैं और उनकी तरह ही रबोना पास देने में एक्सपर्ट हैं. लेकिन कई बार पेले और मेराडोना से तुलना और 10 नंबर की जर्सी का बोझ जरा भारी हो जाता है.

मैराडोना मेसी को अपना उत्तराधिकारी ही नहीं बताते, यहां तक कहते हैं कि वह उनसे अच्छा फुटबॉल खेल रहे हैं. मेसी को ट्रेनिंग देकर फुटबॉल का फरिश्ता खुश है. उधर, मेसी कहते हैं कि वह 10 लाख साल भी खेल लें तो मैराडोना के आस पास नहीं फटक सकते. अर्जेंटीना की खुशकिस्मती है कि इस बार टीम में मेसी भी हैं और मैराडोना भी.