1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मेरे दिल में भारत के लिये प्यार भरी जगह"

१४ फ़रवरी २०१७

भारत से खास नाता रखने वालों में हॉलीवुड स्टार ड्रू बैरीमोर भी शुमार हैं. अपनी किताब में उन्होंने भारत पर एक अलग चैप्टर लिखा है.

https://p.dw.com/p/2XXH8
Schauspielerin Drew Barrymore Walk of Fame
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Arorizo

लॉस एजेंलिस से भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई से टेलीफोन पर बात करते हुए हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रू बैरीमोर ने कहा, "मैं दो बार भारत गई हूं और इस बारे में मैंने अपनी किताब 'वाइल्डफ्लावर' में एक चैप्टर भी लिखा है. मेरे दिल में भारत के लिए बहुत प्यार भरी जगह है. मैं उससे प्यार करती हूं और वापसी का इंतजार भी नहीं कर पा रही हूं. मेरा भारत के साथ बड़ा गहरा रिश्ता हैं."

41 साल की ड्रू बैरीमोर के भारत में भी कई फैंस हैं. "ई.टी. द एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल", "50 फर्स्ट डेट्स" और "द वेडिंग सिंगर" जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बैरीमोर अब नेटफ्लिक्स की कॉमेडी "सैंटा क्लेरिटा डायट" में दिखाई पड़ेंगी. 10 एपिसोड का यह सीरियल ऐसे वक्त में आ रहा है जब बैरीमोर अपनी निजी जिंदगी में कई परेशानियों से जूझ रही हैं.

Drew Barrymore
विल कोपेलमैन और बैरीमोरतस्वीर: AP

बैरीमोर और उनके पति विल कोपेलमैन चार साल की शादी के बाद अलग हो चुके हैं. दोनों की दो बेटियां भी हैं. बैरीमोर कहती हैं, "जब यह ऑफर मेरे पास आया तब मैं अपनी जिंदगी के सबसे कड़े और बुरे दौरे से गुजर रही थी. मैंने इसे पढ़ा और मैं हंसने लगी, मैं अपनी परेशानियां भूल गईं. मैंने सोचा कि, 'यह बढ़िया चीज है.' मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो बहुत ज्यादा भावुक न हो. यह असली जिंदगी के करीब की कहानी है लेकिन इसमें एक हल्कापन भी है."

सीरियल में बैरीमोर शीला हैमंड का किरदार निभा रही हैं. रियल स्टेट कारोबार से जुड़ी शीला अपने पति और दो बेटियों के साथ रहती है. लेकिन कारोबार में तंगी के कारण परिवार को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इसी दौरान कॉमेडी भी निकलती है.

(ये हैं दुनिया की सबसे कमाऊ अभिनेत्रियां)

ओएसजे/एमजे (पीटीआई)