1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेंडिस ने भारतीय बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए

१४ जुलाई २०१०

युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के संकेत तो दिए लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए और स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने उन्हें परेशान कर छोड़ा. बैट्समैन नाकाम.

https://p.dw.com/p/OJ98
युवी ने जड़ा शतकतस्वीर: AP

श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों की कलई खुल गई. 514 रन का पीछा करने उतरी टीम सिर्फ 291 रन बना कर ढेर हो गई. हालांकि इस दौरान युवी ने आतिशी अंदाज में शतक बनाया. कोलंबो के कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर हो रहे इस मैच में श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने छह विकेट उखाड़े.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम 223 रन से पीछे है और मेजबान के सामने अब भी से फॉलो ऑन खिलाने का विकल्प बचा हुआ है. मेंडिस ने अपने 17.2 ओवर में सिर्फ 67 रन देकर छह विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ कर रख दी.

गौतम गंभीर ने 89 रन बनाए और वह अपने शतक से चूक गए लेकिन भारतीय टीम में लौटे युवराज सिंह ने शानदार 118 रन की पारी खेली. इन दोनों ने मिल कर पांचवें विकेट की साझीदारी में 143 रन जोड़े. इससे पहले भारत की स्थिति बेहद खराब थी और चार विकेट 80 रन पर गिर गए. लेकिन इस जोड़ी के टूटने के साथ भारतीय बल्लेबाजी भी बिखर गई और टीम 300 रन तक भी नहीं पहुंच पाई.

सबसे पहले चनाका वेलेगदारा ने भारत के दो सूरमा बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को चलता किया. इसके बाद मेंडिस का जादू चल पड़ा. उन्होंने पहले सचिन तेंदुलकर को चार रन पर आउट किया, फिर पांच और विकेट झटक लिए. लेकिन युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ पारी से समां बांध दिया. ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में टीम से बाहर किए गए युवी ने वापसी का संकेत देते हुए 154 गेंदों में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से शतक बनाया.

इससे पहले श्रीलंका ने पांच विकेट पर 432 रन से आगे अपनी पारी शुरू की और उनके चार बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने नौ विकेट पर 514 रन बना कर पारी घोषित कर दी. भारत और श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच 18 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो मुथैया मुरलीधरन का आखिरी टेस्ट मैच होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार