1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुलायम ने मांगी मुसलमानों से माफ़ी

१५ जुलाई २०१०

कांग्रेस की तरफ बढ़ते मुसलमानों के झुकाव से परेशान मुलायम सिंह यादव ने मुसलमानों से माफ़ी मांगी है. उन्होंने पिछड़ा महासंघ के नाम पर कल्याण सिंह से की गई दोस्ती को भारी भूल बताया और इसके लिए बाकायदा माफीनामा जारी किया है.

https://p.dw.com/p/OJYl
मुलायम को घटते जनाधार की फिक्रतस्वीर: UNI

गुरुवार को मुलायम ने अपने माफीनामे में  कहा है, "मेरा उनका जीवन खुली किताब है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मैंने हमेशा संघर्ष किया है. इन शक्तियों को परास्त करने में पूरी निष्ठा से काम  किया है. 1990 में मुख्यमंत्री रहते हुए बाबरी मस्जिद बचाई . बाद में सांप्रदायिक शक्तियों ने 1992 में बाबरी मस्जिद ढहा दी . सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद ढहाने के लिए जिसे दोषी ठहराया उससे ही पिछले लोकसभा चुनाव से पहले हमने हाथ मिला लिया."

Indien Mulayam Singh Yadav begrüßt Kalyan Singh
ज्यादा देर नहीं चली दोस्तीतस्वीर: UNI

मुलायम सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र में सांप्रदायिक शक्तियों की सरकार बनने से रोकने के लिए गलत लोगों से हाथ मिला लिया था. उन्होंने यह भी माना कि उनके इस कदम से मुसलमानों और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को दुख पहुंचा. उनके मुताबिक, " इसे मैं अपनी गलती मानता हूं. हालांकि मैं मस्जिद गिराने के दोषी लोगों को भविष्य में फिर कभी साथ न लेने की पहले ही घोषणा कर चूका हूं."

समाजवादी पार्टी के 19 से 21 अगस्त 2009 तक चले आगरा सम्मेलन में मुलायम सिंह  ने कल्याण सिंह को बाकायदा मंच पर बिठाया था और उन्हें पार्टी की लाल टोपी पहना कर 'कल्याण सिंह जिंदाबाद' के नारे लगवाए थे. उन दिनों समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह सिंगापुर में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करा रहे थे. हालांके बाद में जब अमर सिंह को पार्टी से निकला गया तो उन्होंने भी कहा कि कल्याण को पार्टी में लाने के लिए वह नहीं बल्कि खुद मुलायम ज़िम्मेदार हैं.

कल्याण सिंह को साथ लेने का खामियाजा मुलायम सिंह को भुगतना पड़ा था और लोकसभा  में उनकी सीटों कि संख्या घटकर 21 रह गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल्याण फैक्टर  का फायदा बीएसपी ने उठाया और लगभग सभी मुस्लिम बहुल सीटों पर उसे जीत मिली. हाल ही में राज्यसभा भेजे गए समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष रशीद मसूद भी सहारनपुर से भी हार गए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश में करीब 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी को मात्र एक सीट ही हासिल हो सकी है.

Der Vorsitzende der Samajwadi Party Mulayam Singh Yadav mit Anhängern
तस्वीर: UNI

पार्टी के मुस्लिम चेहरे और इसके संस्थापकों में से एक आज़म खान ने भी इसी कारण पार्टी छोड़ दी. मुलायम सिंह का मुस्लिम जनाधार बुरी तरह खिसका और फिरोजाबाद में नवंबर 2009 में हुए संसदीय उपचुनाव में जब मुलायम सिंह की बहू और पार्टी की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव कि बीवी डिम्पल यादव कांग्रेस के राज बब्बर के हाथों हार गईं तो पार्टी को बड़ा धक्का लगा था. इसी के बाद से पार्टी के जनाधार को दोबारा खड़ा करने कि कोशिश शुरू हुई है.

रिपोर्टः सुहेल वहीद, लखनऊ

संपादनः ए कुमार