1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुरली के नाम पर होगा नया क्रिकेट स्टेडियम

३० जुलाई २०१०

अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बनने वाले नए स्टेडियम का नाम श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर रखा जाएगा. श्रीलंका में वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट के तीन मैच होंगे.

https://p.dw.com/p/OXto
तस्वीर: AP

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम पालेकेले में बनाया जा रहा है जो उनके गृहनगर कैंडी ज़िले में है.

कैंडी की नगरपालिका ने फैसला किया है कि इस स्टेडियम का नाम मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा जाए. डेली मिरर नाम के अखबार के हवाले से एएफपी समाचार एजेंसी ने जानकारी दी. इसे स्थानीय गवर्नर का समर्थन प्राप्त है.

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के बाद 38 साल के मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेटों के विशाल रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए. वनडे में भी मुरली 515 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं. मुरली ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वे निश्चित ही वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.

पालेकेले स्टेडियम में 8 मार्च को पाकिस्तान न्यूजीलैंड, 10 मार्च को श्रीलंका जिम्बाब्वे, और 14 मार्च को पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच मैच होगा.

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश मिल कर वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहे हैं और इस दौरान श्रीलंका में तीन स्टेडियमों में 12 मैच करवाए जाएंगे.

अन्य दो स्टेडियमों में एक कोलंबो का प्रेमदासा स्टेडियम है. जबकि एक अन्य दक्षिणी हिस्से हम्बान्टोटा में बनाया जा रहा है.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें