1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

Obama, Michelle, Indonesia, Sembiring, ओबामा, मिशेल, इंदोनेसिया, सेम्बिरिंग

१० नवम्बर २०१०

ओबामा की यात्रा पर सारा इंडोनेशिया खुश है कि घर का बेटा घर वापस आया है, लेकिन बहू मिशेल से हाथ मिलाकर एक मंत्री इतने शर्मिंदा हैं कि वे बहाना बना रहे हैं कि फर्स्ट लेडी ने उन्हें जबरदस्ती छू लिया.

https://p.dw.com/p/Q3OY
तस्वीर: AP

इंडोनेशिया के सूचना मंत्री तिफातुल सेम्बिरिंग बिल्कुल श्रद्धालु मुसलमान हैं. अपने बारे में कहते हैं कि वे परिवार के बाहर किसी महिला को नहीं छूते हैं. राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के स्वागत में जब मंत्रीमंडल के सारे सदस्य खड़े थे, तो उनकी पांत में वे भी थे. अमेरिकी राष्ट्रपति दंपति बारी बारी से सबसे हाथ मिला रहे थे. जब सेम्बिरिंग की बारी आई, तो तपाक से दोनों हाथों से मिशेल का हाथ पकड़कर उन्होंने हाथ मिलाया. मामूली बात है, लेकिन किसी नेक मुसलमान के लिए पराई खातुन से हाथ मिलाने को तो वे वाजिब नहीं मानते थे.

तो मिनिस्टर साहब को दलीलें देनी पड़ी. ट्विटर में उन्होंने फरमाया है कि मिशेल ओबामा ने अपना हाथ इतना आगे बढ़ा दिया था कि उन्हें मजबूरन हाथ मिलाना पड़ा. मैं तो कतराने की कोशिश कर रहा था - उनका कहना है.

Barack Obama in Indonesien
तस्वीर: AP

लेकिन तस्वीरें कुछ और ही कहानी कहती हैं. मिनिस्टर साहब की बांछे जिस तरह खिली हुई थी, लगता नहीं था कि वे मजबूरी में हैं. इसके अलावा एक हाथ काफी होता, दो दो हाथ क्यों आगे बढ़े? टीवी रिपोर्ट में साफ देखा जा सकता है कि एक जेंटलमैन की तरह मिनिस्टर साहब ने फर्स्ट लेडी का हाथ अपने दोनों हाथों में ले लिया. और ऐसा होना भी चाहिए. आखिर इतने अहम मेहमान आए हुए हैं. रही बात दलीलों की वो बेशक उनकी मजबूरी है.

.

रिपोर्ट: एपी/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: एन रंजन