1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिली सैकड़ों किलो नकली वियाग्रा

११ अप्रैल २०१४

कामोत्तेजना बढ़ाने वाली वियाग्रा दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा है. कईं लोग इसे इंटरनेट में ही ऑर्डर करना पसंद करते हैं. बड़ी कीमत चुकाने के बाद उन्हें वियाग्रा के पैकेट में मिलती हैं नकली दवाएं.

https://p.dw.com/p/1BgTt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस के कस्टम अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उन्होंने 10 टन नकली एस्पिरिन, वियाग्रा और डायरिया की दवाइयां जब्त की हैं. ये माल चीन से आया था. ये यूरोप में पकड़ी गई नकली दवाओं का सबसे बड़ा जत्था है. अधिकारियों ने 24 लाख नकली दवाएं जब्त की जो दो कंटेनरों में भरी हुई थी और उन्हें चीनी चाय के नाम से इन कंटेनरों में रखा गया था. ये सारा नकली माल फ्रांस में फरवरी के महीने में ले हावरे बंदरगाह पर पकड़ा गया. कस्टम अधिकारी के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा है कि ये वियाग्रा, सियालिस फाइजर और एली लिली कंपनियों की दवाओं की नकल थी.

नकली एस्पिरिन और डायरिया की दवाओं में कोई दवा है ही नहीं बल्कि ये चीनी है. वहीं यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई में केमिकल तो थे लेकिन मूल उत्पाद की तुलना में अलग अनुपात में. बताया जा रहा है कि इन कंटेनरों की कीमत करीब 10 लाख यूरो है और इन्हें बेल्जियम से यहां लाया गया है. अभी साफ नहीं है कि ये नकली सामान जाना कहां था.

फ्रांस के कस्टम विभाग ने पिछले साल 14 लाख नकली दवाएं पकड़ी थी. नकली कपड़ों के अलावा यही सबसे ज्यादा पकड़े जाने वाले उत्पाद हैं. लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में नकली उत्पाद अभी तक फ्रांस में जब्त नहीं किए गए. 96 फीसदी मामलों में आने वाली नकली दवाएं छोटे पैकेटों में होती हैं.

कस्टम अधिकारी के मुताबिक इस तरह से पैकेट मंगवाने वालों में वे लोग हैं जिन्हें दुकान में जा कर वियाग्रा या ऐसी कोई दवाई मांगने में शर्म आती है. इसलिए वे चुपचाप इंटरनेट पर ऑर्डर करते हैं. लेकिन अधिकतर मामलों में ये दवाएं नकली निकलती है और कई बार स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली भी. इस तरह की दवाओं में दुबला होने के लिए मंगवाई जाने वाली सामग्री भी है जो अक्सर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती है.

एएम/आईबी (रॉयटर्स)