1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मारुति का मुनाफा 20 फीसदी गिरा

२५ जुलाई २०१०

भारतीय कार बाजार पर बरसों से राज कर रही मारुति सुजूकी पर अब बढ़ते कॉम्पिटिशन का असर दिखने लगा है. 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसका मुनाफा 20 फीसदी गिरकर 465.36 करोड़ रुपये रह गया.

https://p.dw.com/p/OTzt
मारुति के चाहने वाले घटेतस्वीर: cc_nc_sa

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान मारुति सुजूकी ने 583.54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

पिछली पांच तिमाहियों में यह पहली बार है जब कंपनी के मुनाफे में कमी हुई है. इससे पहले 2008-09 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखी गई थी. तब तब कंपनी को 243.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो उससे पिछले साल के मुकाबले 18.33 फीसदी कम रहा.

इस बार मुनाफे कमी के लिए मारुति सुजूकी ने बढ़ती महंगाई और सुजूकी के प्रति बढ़ी रॉयल्टी को जिम्मेदारी बताया है. कंपनी ने विज्ञप्ति में यह भी कहा कि ‘अन्य आय’ में कमी भी मुनाफे में गिरावट की वजह है. यूरो मुद्रा के कमजोर होने की वजह से यूरोप में एक्सपोर्ट से होने वाली उसकी आय में भी कमी आई है.

इस तिमाही के दौरान बाजार में कंपनी के हिस्से में भी कमी आई है. यात्री कारों के सेग्मेंट में में भारत में सालाना 15 लाख कारें बिकती हैं. इसमें कंपनी की हिस्सेदारी पहले 55 फीसदी थी, लेकिन अब यह घटकर 47.59 फीसदी रह गई है. तिमाही में भारत में 4,33,641 कारें बिकीं, जिनमें से 2,06,377 कारें मारुति की थीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल