1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन की मौत पर डॉक्यूमेंट्री रोकने की मांग

३० दिसम्बर २०१०

माइकल जैक्सन के वकीलों ने डिस्कवरी चैनल से उनकी पोस्टमार्टम पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण रोकने की मांग की है. डिस्कवरी चैनल इंटरनेट पर इस शो के प्रसारण का विज्ञापन कर रहा है.

https://p.dw.com/p/zrKC
तस्वीर: AP

जॉन ब्रैंका और जॉन मैक्केन ने भारी गुस्से के साथ डिस्कवरी कम्युनिकेशंस को पत्र लिख कर इस शो का प्रसारण रोकने की मांग की है. दोनों वकीलों ने कहा है कि ये एक बुरा शो है और माइकल जैक्सन के परिवार की संवेदनाओं की अनदेखी की जा रही है. शो रोकने के लिए बुधवार को डिस्कवरी के पास पत्र भेजा गया.

Trauer um Michael Jackson / Hollywood
तस्वीर: AP

पत्रकारों से बातचीत में इन दोनों ने कहा कि इंटरनेट पर दिखाया जा रहा शो का विज्ञापन दुखद है इसमें जैक्सन के दस्ताने में छुपे हाथ लटकते हुए दिख रहे हैं. इस पत्र में डिस्कवरी पर आरोप लगाया गया है कि वो लोगों को ये कह कर बेवकूफ बना रहे हैं कि मेडिकल क्षेत्र के लिहाज से इस शो की दुनिया के लिए काफी अहमियत है. डिस्कवरी ने इस पत्र पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है.

माइकल जैक्सन की पिछले साल 25 जून को 50 साल की उम्र में मौत हो गई थी और उनके डॉक्टर पर इस सिलसिले में मुकदमे चल रहा है. आरोप है कि किसी खास दावा की ज्यादा मात्रा देने के कारण उनकी मौत हुई. अगले हफ्ते इस मामले की कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि जैक्सन के डॉक्टर ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि माइकल जैक्सन ने अपनी जान खुद ली. इन डॉक्टरों पर जैक्सन की हत्या करने का आरोप लगाए गए हैं. लॉस एंजिल्स की अदालत इस बारे में मौजूद सबूतों पर विचार करने वाली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें