1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां पर आठ बच्चों की हत्या का आरोप

२९ जुलाई २०१०

फ्रांस की एक महिला पर अपने आठ नवजात बच्चों की हत्या करने और उनके लाश छिपाने के आरोप लगाए गए हैं. दो दिन पहले इस महिला और उसके पति को तब पकड़ा गया था, जब एक घर के बगीचे से अचानक बच्चों की हड्डियां मिलने लगी थीं.

https://p.dw.com/p/OXUN
तस्वीर: picture alliance/dpa

फ्रांस के विलर्स ओ टेत्रे गांव में इस महिला और उसके पति को पकड़ लिया गया है और दोनों पर आरोप लगाए गए हैं. महिला पर हत्या का, जबकि उसके पति पर अपेक्षाकृत हल्का आरोप लगा है.

40-45 साल की डोमीनिक कॉट्रेज पर अपने ही आठ बच्चों की हत्या के आरोप लगाए गए हैं. उनके पति पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने अपराध दर्ज नहीं करवाया और अवैध तरीके से इन बच्चों की लाशें छिपाए रखीं. हालांकि उसके पति ने इन हत्याओं के बारे में कुछ भी पता होने से इनकार किया है. पुलिस ने मंगलवार को इस दंपत्ति को हिरासत में लिया और उनसे बुधवार पूरे दिन पूछताछ की. साथ ही गांव में खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान जारी रखा.

दो शिशुओं के अवशेष उस घर के बाहर से पुलिस ने बरामद किए जहां दंपत्ति पहले रहते थे जबकि छह शिशुओं के अवशेष नए घर के तहखाने में पाए गए.

बात तब सामने आई जब नए मालिकों ने घर के बागीचे में खुदाई की जहां उन्हें कुछ हड्डियां मिली. फ्रांस के अखबार ले पेरिसियन ने लिखा है कि महिला ने स्वीकार कर लिया कि इन आठ नवजात शिशुओं को उसने ही दम घोंट के मारा है. हालांकि उसने बार बार ये भी कहा कि उसके पति को इन बच्चों के जन्म और मृत्यू के बारे में कुछ भी पता नहीं था. मोटापे की वजह से अपने गर्भ को छिपा सकी.

लगभग 700 लोगों की आबादी वाले गांव के लोग और उन्हें पहचानने वाले सकते में हैं क्योंकि इस दंपत्ति की गांव में काफी पूछ परख है. इस दंपत्ति की दो बालिग लड़कियां और नाती भी हैं.

फ्रांस में इस तरह की क्रूर घटना पहले भी हो चुकी है जब एक महिला ने स्वीकार किया था कि उसने अपने छह बच्चों को मार दिया और उन्हें घर के तहखाने में छिपा दिया. इस महिला को 2007 में 15 साल कैद की सजा दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल