1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला ने की बीजेपी विधायक की हत्या

४ जनवरी २०११

बिहार में एक महिला ने पूर्णिया से सत्ताधारी बीजेपी के विधायक किशोर केशरी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है. यह महिला बीजेपी विधायक पर यौन शोषण के आरोप लगाती है. विधायक का आंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा.

https://p.dw.com/p/ztGZ
तस्वीर: AP

चार बार विधायक रहे 51 वर्षीय केशरी पूर्णिया में अपने निवास पर लोगों से मिल रहे थे. तभी रूपम पाठक नाम की महिला ने उन्हें चाकू घोंप दिया. पटना में डीजीपी नीलमणि ने बताया कि विधायक बुरी तरह घायल हो गए. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन विधायक को बचाया नहीं जा सका.

विधायक के घर पर जमा लोगों ने रुपम को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले खूब पिटाई की. नीलमणि ने बताया कि पुलिस ने घायल रुपम को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है. रूपम ने छह महीने पहले विधायक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.

केशरी की मौत की खबर पाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि सभी विधायकों की सुरक्षा की पूरी तरह समीक्षा की जाए. उन्होंने केशरी की हत्या के सिलसिले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और विधायकों से मिलने के लिए आने वाले लोगों की पूरी तरह जांच करने को भी कहा गया है.

नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार से तुरंत घटनास्थल पर जाने को कहा है. केशरी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों और केशरी के समर्थकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और दोषी को जल्द ही कानून के सामने पेश किया जाएगा.

उधर राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने केशरी की हत्या की निंदा की है और मामले की पूरी तरह जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, "उनकी मौत से हमने बीजेपी का एक युवा और समर्पित सिपाही खो दिया है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह केशरी के परिवार और समर्थकों को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दे." पूर्णिया के डीआईजी मामले की जांच करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी