1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं के अंडरवियर्स की दुकानें हमास के निशाने पर

३० जुलाई २०१०

गजा पट्टी में सत्ता पर काबिज हमास ने महिलाओं के अंडरवियर्स बेचने वाली दुकानों पर आपत्ति जाहिर की है. इन दुकानों को कुछ आदेश दिए गए हैं कि वे अंडरवियर्स बेचने के लिए क्या न करें.

https://p.dw.com/p/OXlo
महिलाओं के खुलेपन पर हमलातस्वीर: AP

चरमपंथी संगठन हमास महिलाओं के बीच बढ़ते खुलेपन से खासे नाराज हैं. आजकल वे हर उस काम पर पाबंदियां लगाने में जुटे हैं जो महिलाओं के बीच बढ़ते खुलेपन का प्रतीक हो सकता है. कुछ ही वक्त पहले महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर हुक्का पीने पर रोक लगा दी गई. पिछले साल अक्तूबर में महिलाओं के स्कूटर या मोटर साइकलों पर पुरुषों के पीछे बैठने पर भी रोक लगा दी गई थी.

नई पाबंदियां अंडरवियर बेचने वाली दुकानों पर लगी है. इन दुकानों को आदेश दिए गए हैं कि वे पूरी शालीनता बरतें. दुकानों के बाहर कपड़े पहने पुतले रखने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अंडरवियर दिखाता किसी तरह का पोस्टर न लगाया जाए. इसके अलावा उस समय दुकानों के शटर बंद रखने को कहा गया है जब महिलाएं दुकानों के अंदर हों.

हमास के नियंत्रण वाली पुलिस ने यह आदेश दुकानदारों को दिया है. हमास का कहना है कि इस तरह के पोस्टर या पुतले सार्वजनिक नैतिकता को भ्रष्ट करते हैं.

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये कदम फिलीस्तीनी समाज में नैतिकता बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे हैं. पुलिस इन दुकानदारों की जांच भी करेगी कि कहीं ये लोग महिलाओं के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार तो नहीं करते. पुलिस ने सख्त लहजे में दिए आदेश में कहा है कि जो भी इन नियमों को तोड़ेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़