1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (27.12 से 02.01.2015)

२६ दिसम्बर २०१४

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल के सही जवाब से आप जीत सकते हैं आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1EACz

कैंसर से हर साल दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. जर्मनी के रिसर्चरों ने इससे बचने के लिए कृत्रिम अंग बनाने की शुरुआत की है. मंथन में इस बार किस कृत्रिम अंग की बात हुई.

ए. हृदय

बी. फेफड़ा

सी. मस्तिष्क

इस सवाल का उत्तर 27 दिसंबर के मंथन पर आधारित है. जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 02 जनवरी 2015 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन डीडी नेशनल पर.