1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भ्रष्टाचार के दोषियों को बख्शने के मूड में नहीं हैं गिल

३१ जुलाई २०१०

दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के भ्रष्टाचार में बुरी तरह घिर जाने से गहरा रहे रोष को शांत करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री एमएस गिल ने कहा है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://p.dw.com/p/OYhV
खेल मंत्री एमएस गिलतस्वीर: AP

खेल मंत्री ने कहा, "हां, यह हमारा फर्ज है. मैं अपने अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं. कोई भी दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. खेल प्रशासकों को इस बारे में जवाब देना होगा. अगर सूचना का अधिकार के तहत कोई व्यक्ति कुछ जानना चाहे तो खेल आयोजन समिति, भारतीय ओलंपिक संघ और अन्य खेल संघों को जवाब देना ही होगा. अगर बात खेल मंत्रालय तक आती है तो मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं."

खेल से जुड़ी तैयारियों के मामले में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सीबीआई से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा है. यह मामला टेंडर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितता बरतने से जुड़ा है और घोटाला करोड़ों रुपयों तक पहुंच सकता है.

गिल खेल से जुड़े निर्माण कार्यों में हुई देरी से भी दुखी हैं. दिल्ली में 3 से 14 अक्तूबर तक कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. गिल मानते हैं कि अगर खेलों की तैयारियां आठ साल पहले ही शुरू हो गई होतीं तो अब तक भारत में सभी स्टेडियम और खेल गांव पूरी तरह बन कर खड़े हो जाते. आठ साल पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई थी.

लेकिन गिल किसी एक पर विफलता का ठीकरा फोड़ने से बच रहे हैं और उन्होंने आशा जताई है कि दिल्ली में खेल का आयोजन सफल साबित होगा. लेकिन इस बारे में पक्के तौर पर 15 अक्तूबर को ही कुछ कहा जा सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह