1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारी चौकसी में मना नया साल

१ जनवरी २०१६

दुनिया ने आतंकवादी हमलों की आशंका में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच नया साल मनाया. जर्मन राजधानी बर्लिन में लाखों लोगों ने शांत माहौल में म्यूजिकल पार्टियां की तो म्यूनिख में आत्मघाती हमले के डर से दो स्टेशन खाली कराए गए.

https://p.dw.com/p/1HWnw
बोंडी बीच पर नए साल की पहली किरणेंतस्वीर: Reuters/J.Reed

आतंकी हमलों का डर दुनिया भर में रहा और इसकी वजह से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. बर्लिन में शहर के बीचो बीच संसद भवन के पास ब्रांडेनबुर्ग गेट पर एक बड़ी न्यू इयर पार्टी हुई जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया. न्यूयॉर्क में इस साल पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. दुबई में पार्टी का समय होने से पहले ही एक लक्जरी होटल में बड़ी आग लग गई जिसे बुझाने में कई घंटे लगे.

Address Hotel Dubai Arabische Emirate Feuer Brand
दुबई के होटल में आगतस्वीर: Reuters/A.Jadallah

नए साल के बड़े समारोहों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से हुई, जहां मध्यरात्रि को हजारों पटाखों ने हार्बर ब्रिज और प्रसिद्ध ऑपेरा हाउस के आस पास रंग बिरंगा समां बांध दिया. कुछ जगहों पर तो हमलों की आशंका के कारण नए साल के समारोहों का आयोजन रोक दिया गया. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में अधिकारियों ने खतरे के कारण समारोहों की अनुमति नहीं देने के अलावा पटाखे छोड़ने पर भी रोक लगा दी. इटली के शहरों में भी पटाखे चलाने पर रोक थी. पटाखों से स्मॉग की चिंता के अलावा अधिकारियों को यह भी आशंका थी कि उनकी आवाज से घबराहट फैल सकती है.

Berlin - Silvesterfeier
बर्लिन में पटाखेबादीतस्वीर: picture-alliance/dpa

फ्रांस में भी नवंबर के आतंकी हमलों में 130 लोगों के मारे जाने के बाद उत्साह से ज्यादा चिंता का माहौल था. देश भर में 100,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया था. राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने चेतावनी दी कि आतंकवादी हमलों का खतरा समाप्त नहीं हुआ है. शहर के केंद्र में शाँसेलिजे पर बड़ा समारोह तो हुआ लेकिन पटाखे छोड़ने की योजना त्याग दी गई. लंदन में सिटी सेंटर में सुरक्षा के लिए करीब 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. मॉस्को में पहली बार ऐतिहासिक रेड स्क्वायर आम लोगों के लिए बंद रहा.

Jahreswechsel in Russland Feuerwehr
मॉस्को का रेड स्क्वेयरतस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Mikhail

न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर 6,000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. मेयर ने लोगों की भीड़ पर रंग बिरंगी कंफेटी बरसा कर समारोह की शुरुआत की. पुलिस ने इससे पहले हमले की योजना बनाने के आरोप में एक नौजवान को गिरफ्तार किया था. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नियोजित हमले को विफल करने के बाद स्थानीय पुलिस चौकन्नी रही. इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहे ब्राजील के रियो शहर में प्रसिद्ध कोपा कबाना बीच पर 20 लाख लोगों ने नए साल का परंपरागत रूप से स्वागत किया.

Jahreswechsel in Rio de Janeiro Brasilien Feuerwehr
कोपा कबाना पर पटाखों का रंगतस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Sayao

दुबई में नए साल के समारोहों पर लक्जरी होटल में लगी आग का साया रहा. 63 मंजिलों वाला द एड्रेस डाउनटाउन होटल में लगी आग में 16 लोग घायल हो गए. कई मालों से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं, लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पड़ोस के होटल में लगी आग ले बावजूद बुर्ज खलीफा होटल में लेजर शो के साथ पटाखेबाजी हुई.

München - Terrorwarnung
म्यूनिख में कड़ी सुरक्षातस्वीर: Reuters

इसके विपरीत जर्मन शहर म्यूनिख में नए साल के मौके पर मुख्य रेलवे स्टेशन को आतंकी हमले के डर से खाली कराए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस चौकन्नी है. पिछले साल के आखिरी दिन इस्लामी कट्टरपंथी आईएस के समर्थकों द्वारा दोहरे हमले की योजना के संकेत मिलने के बाद म्यूनिख के मेन रेलवे स्टेशन और पासिंग स्टेशन को खाली करा दिया गया था. इसके बावजूद लोगों ने नए साल का जश्न मनाया और पटाखे छोड़े. जर्मनी के गृह मंत्री थोमस डे मेजियेर ने कहा है कि बवेरिया के अधिकारियों ने केंद्रीय पुलिस के साथ सावधान, चौकस और निर्णायक कदम उठाया. भविष्य में भी स्थिति का ठोस मूल्यांकन कर जरूरी कदम उठाएंगे.