1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत 6 विकेट से जीता, गंभीर मैन ऑफ द मैच

१६ जून २०१०

भारत ने एशिया कप में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. 116 गेंदे बाकी रहते हुए टीम इंडिया ने 168 रनों का लक्ष्य पा लिया, भारत से गौतम गंभीर ने 82 रन बनाए.

https://p.dw.com/p/NsXp
तस्वीर: AP

गेंदबाज़ी वाली पिच पर भारत के तेज़ गेंदबाजों का जादू वैसे फीका ही रहा. लेकिन विरेन्दर सहवाग का जादू चला और उन्होंने 6 रन देकर 4 विकेट बांग्लादेश के झटक लिए. भारत खेलना शुरु किया लेकिन सहवाग 11 रनों के निजी स्कोर पर मुर्तज़ा की गेंद पर लपक लिए गए. टीम से सिर्फ गौतम ने अच्छी पारी खेली और 101 गेंदों में 82 रन बनाए. उनकी रनों की बदौलत ही भारत की स्थिति मजबूत हुई और भारत 116 बाकी गेंदे रहते हुए ये मैच जीत सका. कप्तान धोनी और रैना नाबाद रहे.

गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच बनाया गया. उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद मेरे फॉर्म पर काफी बातें हुई. ये पिच खुद को खड़ा करने के लिए बहुत अच्छा था. अगर बांग्लादेश 240-260 रन बना लेता तो हमारे लिए मुश्किल हो जाता."

Virender Sehwag
तस्वीर: AP

वहीं जीत के बाद धोनी ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के सर पर सेहरा बांधा. "अगर आप देखें तो अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालात मुश्किल हो रहे थे. अच्छा हुआ कि ब्रेक के पहले हमने आधा घंटा खेल लिया था. हमारे स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस लाइट में खेलना बहुत ही मुश्किल है. गौतम ने अच्छी शुरुआत की. और जब वे अच्छा खेलते हैं तो काफी बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं."

वैसे भारत के स्पिनर्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सिर्फ़ सहवाग ही थे जिन्होंने सबसे कम छह रन ख़र्च किए और चार विकेटों का मुनाफा कमाया. ज़हीर का पहला ओवर काफी खर्चीला था. बहरहाल भारत के स्पिनर भज्जी, शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ कुमार ने एक एक विकेट लिए, जबकि नेहरा दो विकेट चटकाए.

टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत तो ठीक ठाक की लेकिन 155 रनों पर 4 विकेट के स्कोर के बाद अगले 12 रनों में पूरी टीम एक के बाद एक पवैलियन लौट गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः उ भ