1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से सब्जी खरीदेगा पाकिस्तान

११ नवम्बर २०१०

बाढ़ में तबाह हुई फसलों के कारण सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने पाकिस्तान सरकार को भारतीय बाजारों से सब्जी खरीदने पर मजबूर कर दिया है. कीमतों पर काबू के लिए सरकार ने दी सब्जियों के आयात की मंजूरी.

https://p.dw.com/p/Q6F5
तस्वीर: NürnbergMesse

भारत के खेतों में पैदा हुआ हरा मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, मूली, भिंडी, अदरक और गाज वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तानी रसोई तक पहुंचेगा. पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने 2009 के आयात नियमों में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस साल आई बाढ़ के कारण खेतों में पानी भर गया और हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई.

सरकार मानती है कि सब्जियों की जितनी मांग है उतनी बाजार में मौजूद नहीं होने के कारण कीमतें आसमान छू रही हैं. आयात की मंजूरी देने से मांग और आपूर्ति के बीच का फासला कम होगा और कीमतें नीचे आएंगी. आयात से सब्जियों की कमी दूर हो सकेगी और इसके साथ ही महंगाई की दर को भी बढ़ने से रोका जा सकेगा. हालांकि पाकिस्तान को ये भी डर है कि आयात की वजह से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आएगी.

Überschwemmung in Pakistan Flash-Galerie
बाढ़ में फसल तबाहतस्वीर: AP

वाणिज्य मंत्रालय के पास अब तक 42 आयात कंपनियों ने हाजिरी लगाई है. ये सभी सरकार से खास तौर पर सब्जियों को आयात करने का अधिकार चाहते हैं. आयात के लिए पैसों का भुगतान करने की खास प्रक्रिया स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बनाई है. कानून मंत्रालय ने भी सब्जियों के आयात का रास्ता खोलने की मंजूरी दे दी है.

पाकिस्तान कारोबारी समुदाय के दबाव पर आयात के लिए कुछ और चीजों की मंजूरी देने की सोच रहा है. कारोबारी सरकार पर भारत से कच्चा माल मंगाने की छूट हासिल करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी