1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत लौटी चैंपियन तजमुल

१५ नवम्बर २०१६

वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली कश्मीर की आठ साल की बच्ची तजमुल इस्लाम का भारत में जोरदार स्वागत हुआ.

https://p.dw.com/p/2SjTc
Krieg gegen Gangskrieg
तस्वीर: DW/F. Unbreen

इटली के आड्रिया शहर में चल रही प्रतियोगिता में अमेरिकी खिलाड़ी को मात देते ही आठ साल की तजमुल खुशी से झूम उठी. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले की तजामुल ने खिताब के साथ ही एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया. तजमुल सब जूनियर श्रेणी की ऐसी पहली खिलाड़ी बनी जिसने गोल्ड मेडल जीता है.

चैंपियनशिप में उन्हें किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भेजा. कोच मास्टर फासिल अली के मुताबिक पांच दिन की चैंपियनशिप में तजमुल ने अपने सभी छह मुकाबले जीते. 14 नवंबर को तजमुल भारत पहुंची.

तजमुल की जीत के बाद तार्कपोरा गांव भी खुशी से झूम रहा है. आर्मी गुडविल स्कूल में पढ़ने वाली तजमुल के पिता पेशे से ड्राइवर हैं. इसी साल समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए तजमुल ने बताया कि उन्होंने किकबॉक्सिंग 2014 में शुरू की, "मैं स्टेडियम के पास से गुजर रही थी, तभी मैंने लड़कों और लड़कियों को ट्रेनिंग करते हुए देखा. मैंने उन्हें पंच मारते हुए देखा और अपने पिता से कहा कि मैं भी उनमें शामिल होना चाहती हूं और उन्होंने मुझे ऐसा करने दिया."

ओएसजे/एमजे (पीटीआई)