1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत जिम्बाब्वे का पहला टी 20 मैच आज

१२ जून २०१०

तीन देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया को आज जिम्ब्बावे के खिलाफ पहला ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच खेलना है. जिम्बाब्वे ने अभी अभी भारत को लगातार दो वनडे में हराया है.

https://p.dw.com/p/NozD
कप्तानी रैना के हाथ मेंतस्वीर: AP

दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम इन दिनों संकट में है और लगातार हार पर हार झेल रही है. वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 में सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाई टीम इंडिया तीन देशों के वनडे टूर्नामेंट में भी परास्त हो गई. हालांकि इस मुकाबले में भारत के आठ बड़े सितारे नहीं खेल रहे थे.

जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर जब भारतीय टीम उतरेगी, तो जिम्बाब्वे से मिली दोहरी हार का बदला लेना चाहेगी. तीन देशों के मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने भारत को लगातार दो बार हरा दिया, जिसके बाद टीम बाहर हो गई. यह मुकाबला श्रीलंका ने जीता.

Indien Cricketspieler Virender Sehwag
नहीं रहेंगे सहवागतस्वीर: UNI

भारतीय टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे सितारे इस दौरे पर नहीं गए हैं. भारत की युवा टीम की अगुवाई का जिम्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना पर है. ट्वेन्टी 20 मैच में रैना को भी बहुत कुछ साबित करना है. भारत की क्रिकेट टीम हाल के सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्वेन्टी 20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

ट्वेन्टी 20 का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम दूसरे और तीसरे वर्ल्ड कप में लगातार सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि रैना भारत की मशहूर और महंगी आईपीएल मुकाबलों में चैंपियन टीम चेन्नई की तरफ से खेलते हैं. धोनी की गैरमौजूदगी में वह चेन्नई सुपर किंग्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. उनके साथ विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन गेंदबाजी में टीम कमजोर दिखती है.

देखना है कि जिम्बाब्वे की टीम से भारत की युवा टीम किस तरह निपट पाती है.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ़

संपादनः एम गोपालकृष्णन