1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सामने 290 का लक्ष्य, 40 पर 2 विकेट

२० अक्टूबर २०१०

वनडे में टीम इंडिया के नए खिलाड़ी शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे में ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाज मेक्के के सामने टिक ही नहीं पाए. बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

https://p.dw.com/p/PjFw
तस्वीर: AP

मुरली विजय 15 रनों के निजी स्कोर पर मेक्के की गेंद पर पेने के हाथों लपक लिए गए. इसके बाद युवराज सिंह खेलने आए हैं.

विशाखापटनम में जारी दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेटों पर 289 रन बना दिए. जिस तरह से उनकी शुरुआत हुई थी लगा नहीं था कि भारत के सामने इतना बड़ा लक्ष्य होगा. ऑस्ट्रेलिया के पहले दो विकेट मार्श और टिम पेने के रूप में 17 रनों पर ही गिर गए. उसके बाद माइकल हसी और क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी. क्लार्क ने 111 ठोंके तो हसी ने 69 रनों का योगदान दिया. वे अश्विन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद व्हाइट ने 89 रनों का योगदान दिया.

क्लार्क,हसी और व्हाइट ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया.

सात ओवरों में भारत के एक विकेट पर 34 रन बने थे.

रिपोर्टः आभा एम

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य