1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के लिए हॉलीवुड के दरवाजे खोलेंगी पूजा

४ अगस्त २०१०

शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह चुकी पूजा बत्रा उभरते हुए भारतीय कलाकारों को हॉलीवुड की राह दिखाने में मददगार बनेंगी. इसके लिए उन्होंने एक कास्टिंग कंपनी के साथ सहयोग किया है.

https://p.dw.com/p/Obzl
पूजा बत्रातस्वीर: AP

शादी कर लॉस एंजेलिस जा बसी बॉलीवुड अदाकारा पूजा बत्रा अभिनय की चाहत रखने वाले भारतीय प्रतिभाशाली युवाओं को हॉलीवुड की फिल्मों में दस्तक दिलाएंगी.

पूजा ने इसके लिए अवर फेमिली वेडिंग और 500 डेज ऑफ समर जैसी सफल फिल्मों की कास्टिंग कर चुकी हालीवुड की कंपनी एलए कास्टिंग के साथ करार किया है. लॉस एंजेलिस की इस कंपनी ने पूजा को इंडिया ऑपरेशन का हेड बनाया है. इसके साथ ही पूजा भारतीय प्रतिभाओं को सिने जगत में विश्व पटल पर लाने में मदद करेंगी.

मिस इंडिया रह चुकी पूजा ने विरासत, कहीं प्यार ना हो जाए, हसीना मान जाएगी और ताजमहल जैसी फिल्मों में काम किया है. डॉ. सोनू अहलूवालिया के साथ शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस में बस चुकी है. उनकी अपनी कास्टिंग एजेंसी है और एलए कास्टिंग के साथ मिलकर वे उसे बारत में शाखा खोलने में मदद करेंगी.

पूजा बत्रा ने एक बयान में कहा है कि भारत में एक सॉफ्टवेयर के जरिए हम एक्टिंग और मॉडलिंग एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे और साइट पर प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इनके माध्यम से हॉलीवुड में काम करने के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा एकत्र कर इनके हुनर को विश्व पटल पर लाया जाएगा.

पूजा बत्रा ने कहा, "भारत हुनरमंदों की खान है. सिर्फ उनमें से सर्वोत्तम को चुनकर दुनिया के सामने लाने की जरूरत है. मैं सिर्फ उन्हें एक प्लेटफार्म मुहैया कराने का काम कर रही हूं."

पूजा बत्रा की कास्टिंग एजेंसी ने पिछले साल साजिद नाडियाडवाला की "कमबख्त इश्क" के लिए हॉलीवुड सितारे सिलवेस्टर स्टैलोन और डेनिस रिचर्ड्स से अनुबंध कराया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/निर्मल यादव

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें