1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के फुटबॉलर जर्मनी में लेंगे ट्रेनिंग

१५ जुलाई २०१०

भारत के छह जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी के मशहूर फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपने साथ ट्रेनिंग करने का न्यौता दिया है. ये खिलाड़ी पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी फुटबॉल ऐकेडमी से जुड़े हैं.

https://p.dw.com/p/OJYG
म्यूनिख में कई जाने माने खिलाड़ीतस्वीर: AP

यह जानकारी पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी 14 से 23 अगस्त तक जर्मनी में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.

Subhas Chakraborty
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्तीतस्वीर: AP

चुने गए खिलाड़ी हैं: निशांत तोपो, संजीब केरकेट्टा, दीपू बर्मन, लिटन सिल, अमित ठाकुरी और अविशेक छेत्री. भट्टाचार्य ने बताया कि इन खिलाड़ियों के रहने और ट्रेनिंग का खर्च बायर्न म्यूनिख उठाएगा, जबकि आने जाने के खर्च के लिए स्पॉन्सर्स का इंतजाम किया गया है.

इन खिलाड़ियों का चुनाव पिछले साल किया गया था जब बायर्न म्यूनिख की टीम पश्चिम बंगाल दौरे पर आई थी. इस दौरे पर बायर्न म्यूनिख की टीम ने सिलीगुड़ी में एक प्रदर्शनी मैच खेला था. इस मैच में इस साल साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट जीतने वाले जर्मनी के खिलाड़ी थोमास म्यूलर भी खेले थे. हालांकि तब प्रफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर शुरू नहीं हुआ था. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद अब वह स्टार बन चुके हैं.

भट्टाचार्य ने बताया कि हम अपने खिलाड़ियों के हाथ म्यूलर के लिए एक चिट्ठी भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बंगाल आने का न्यौता दिया गया है और हम वादा करते हैं कि उनका यहां शानदार स्वागत होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः