1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के तीन विकेट लेकर श्रीलंका ने बढ़ाया दबाव

२८ जुलाई २०१०

कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन भारत के तीन खिलाड़ी जल्दी ही आउट हो गए जबकि स्कोर अभी भी 173 रन ही है. क्रीज पर हैं तेंदुलकर और लक्ष्मण. सामने है 642 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य.

https://p.dw.com/p/OWGL
क्रीज पर सचिनतस्वीर: AP

श्रीलंका के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ी दम तोड़ती नज़र आ रही है. भारत के तीन खिलाड़ी आउट हो चुके हैं जबकि लक्ष्य के आधे रन भी अभी नहीं बन पाए हैं. टीम इंडिया को बुधवार को बड़ा झटका सहवाग ने आउट होकर दिया, जो रणदीव की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में स्टंप हो गए. झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि सहवाग मैदान पर जम गए थे और उनका शतक पूरा होने में अब बस एक रन की कमी थी.

टीम अभी संभली भी नहीं थी कि मुरली विजय भी मेंडिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. स्कोर अभी 169 ही हुआ था. मुरली ने इसमें 56 रनों का योगदान दिया. टीम को तीसरा झटका राहुल द्रविड़ के रुप में लगा जो महज़ दो रन बनाकर रणदीव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. यह तो रही सलामी बल्लेबाजों की कहानी अब क्रीज पर तेंदुलकर और लक्ष्मण हैं. ताज़ा समाचार मिलने तक सात गेंदों का सामना करके तेंदुलकर ने दो रन बनाए हैं जबकि लक्ष्मण का खाता खुलना अभी बाकी है.

गेंदबाजों ने तो पहले ही श्रीलंकाई शेरों के सामने घुटने टेक दिए थे. अब बल्लेबाज़ भी उन्हीं की राह पर कदमताल करते नज़र आ रहे हैं. अगर भारत को मैच में वापस लौटना है तो बुधवार का खेल खत्म होने तक कम से कम रनों के आंकड़े को 500 के पार ले जाना होगा जो फिलहाल बहुत मुश्किल दिख रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए कुमार