1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

“भारतीय लड़कियों पर पाक की सर्जिकल स्ट्राइक”

अशोक कुमार
१८ अक्टूबर २०१६

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में चायवाला बहुत चर्चा में रहता है. लेकिन अब पाकिस्तान में लोग अपने चायवाले की बात कर रहे हैं. पर उनका चायवाला अलग है.

https://p.dw.com/p/2RMNq
Twitter Logo Tastatur Bot Social Media
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.Arriens

पाकिस्तान में चाय बनाते एक नौजवान की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हजारों लोगों ने उस पर ट्वीट किए हैं. कोई इसे मोदी को जवाब बता रहा है तो कोई इसे भारत की लड़कियों पर पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे रहा है.

ट्विटर पर रत्नाबाली बी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या ये चाय वाला प्लीज भारत आ सकता है? मैं उसे बेशुमार घंटों तक निहारना चाहती हूं.”

रुबीना इब्राहिम जेहरी लिखती हैं, "ये चायवाला सोशल मीडिया पर फवाद खान और हम्जा अब्बासी से ज्यादा मशहूर है. इस्लामाबाद का ये चाय वाला पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का अगला हीरो है.”

देखिए सोशल मीडिया का दिमाग पर क्या असर होता है

सोहेल चीमा लिखते हैं, "पाकिस्तानी चायवाले के जरिए भारत की लड़कियों पर पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राइक. क्या वाकई हमें अपने दूसरे हथियार चलाने की जरूरत है?”

ट्विटर यूजर रवींद्र जडेजा ने इस बहाने पाकिस्तानी एक्टरों पर भारत में लगे बैन पर चुटकी ली है. वो लिखते हैं, "भारत में काम करने पर लगी पाबंदी से पाकिस्तानी एक्टर बेरोजगार हो गया है और चाय बेच रहा है.”

जानिए व्हाट्सएप के 11 राज

कुछ लोगों ने भारतीय फिल्म स्टारों से तो कुछ ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से इस चाय वाले की तुलना की है.

अलीश्मा अब्बासी ने लड़कों को चायवाला बनने की नहीसत है क्योंकि बहुत स्कोप है.

कुछ मिलाकर चाय वाले बहुत डिमांड में है इन दिनों.