1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"भारतीय गेंदबाजों ने हमें दबोच लिया"

२८ दिसम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने माना है कि भारतीय टीम ने डरबन टेस्ट में जोरदार वापसी की और उनकी टीम लापरवाही का शिकार हो गई. हालांकि वह मानते हैं कि अभी मैच खत्म नहीं हुआ है.

https://p.dw.com/p/zqWI
तस्वीर: UNI

टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद डिविलियर्स ने कहा, "हमने बहुत खराब बैटिंग की. कुछ विकेट तो बड़े आराम से गंवा दिए. उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. जहीर खान फॉर्म में वापस आए. वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उन्होंने शुरू से ही हमें दबाव में रखा और लापरवाह होते ही दबोच लिया."

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
तस्वीर: AP

डिविलियर्स कहते हैं कि दो तीन विकेट तो उनके हिसाब से नहीं गईं, मसलन एलविरो पीटरसन और कालिस का आउट होना उन्हें नहीं पचा. फिर भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "उनकी लाइन और लेंथ एकदम सटीक थीं. फिर हमारे गेंदबाज भी हमें मैच में वापस ले आए. और अब मैच बराबरी पर है."

डिविलियर्स कहते हैं कि भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और आप ऐसी टीम से खराब प्रदर्शन के बाद वापसी की उम्मीद कर सकते हैं.

दूसरे दिन के खेल के बाद भारत ने 166 रन की लीड ले ली है और अब भी उसके हाथ में छह विकेट हैं. भारत दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को बड़े से बड़ा लक्ष्य देना चाहेगा. और चार प्रमुख बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद यह काम आसान नहीं होगा. उधर डिविलियर्स तो 300 तक के टारगेट को भी आसान बताते हैं. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमें 240-260 के बीच टारगेट मिले. अगर कल भारतीय बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं तो मैं जानता हूं कि हमारे बल्लेबाज भी खराब प्रदर्शन के बाद वापसी कर सकते हैं. हम दोबारा खुद को साबित करना चाहेंगे. अगर हमें 300 रन भी बनाने हुए तो हम इसके लिए लडेंगे."

पहली पारी में भारत को 205 पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 131 के स्कोर पर आउट हो गई. मंगलवार को दोनों टीमों के लिए बडा़ दिन होगा. डिविलियर्स कहते हैं, "आज का दिन बहुत तेज रहा. कल दोनों के लिए बड़ा दिन है. कल जो भी अपने बेसिक ठीक रखेगा, हावी हो जाएगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें