1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय किरदारों पर बनें एनिमेशनः सोनी

१९ मई २०१०

भारत में एमिनेशन उद्योग ने देसी कार्टून कार्यक्रम दिखाने के लिए सरकार से निश्चित प्रसारण समय का कोटा मांगा है. वहीं सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी की नसीहत है कि पौराणिक कथाओं के आधार पर अच्छे एनिमेशन तैयार करें.

https://p.dw.com/p/NRPW
अंबिका सोनीतस्वीर: UNI

भारत में टीवी पर ज्यादातर विदेशी कार्टून कार्यक्रमों की ही भरमार है जो हिंदी और अन्य दूसरी भारतीय भाषाओं में डब कर प्रसारित होते हैं. इसीलिए सूचना और प्रसारण मंत्री से फिक्की के एनिमेशन विभाग के कुछ प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान टीवी पर स्थानीय कार्टून कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए 10 से 15 प्रतिशत निश्चित प्रसारण समय का कोटा देने की बात उठी.

सोनी ने इस मामले पर नए सिरे से गौर करने का आश्वासन दिया. लेकिन यह भी कहा कि मिसाल के तौर पर अमर चित्र कथा जैसी कॉमिक्स सीरीज के आधार पर कार्टून कार्यक्रम किए जा सकते हैं. मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक सोनी ने कहा कि बेहद लोकप्रिय अमर चित्र कथा कॉमिक्स सीरीज में बहुत सी पौराणिक कथाओं के अलावा भारत की महान हस्तियों के बारे में बताया गया है. इसलिए इनके आधार पर कार्टून कार्यक्रम तैयार किए जा सकते हैं.

Flash-Galerie Animationsfilm
भारतीय टीवी पर है विदेशी कार्टून किरदारों का राजतस्वीर: AP

बैठक के दौरान एनिमेशन उद्योग के प्रतिनिधियों ने मूल कार्टून कार्यक्रम तैयार करने वाले स्टूडियो पर सर्विस टैक्स हटाने और इसके लिए मंगाए जाने वाले हार्डवेयर पर आयात शुल्क हटाने की भी मांग की. उन्होंने साझा तौर पर एमिनेशन कार्यक्रम तैयार करने के लिए दूसरे देशों से संधियां करने की जरूरत पर जोर दिया. समझा जाता है कि सोनी ने प्रतिनिधियों से चुनिंदा मांग पेश करने को कहा है जिन्हें वित्त मंत्रालय को भेजा जा सके. मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि अगर एक व्यापक स्तर पर भारतीय एनिमेशन कार्यक्रम तैयार होने लग जाएं तो मंत्रालय भविष्य में एनिमेशन नीति भी तैयार कर सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़