1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भांग को दवा के रूप में किया जा सकेगा इस्तेमाल

२० जनवरी २०१७

जर्मनी ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भांग के इस्तेमाल को मंजूरी दी. लंबी बहस के बाद यह अनुमति दी गई है.

https://p.dw.com/p/2W6aI
Hanfparade 2016 Berlin
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Pedersen

जर्मनी की संसद ने चिकित्सीय इस्तेमाल के लिए भांग और गांजे जैसी ड्रग्स के उपयोग को मान्यता देने के लिए गुरुवार को सर्वसहमति से मतदान किया.

सरकार की ड्रग कमिश्नर मार्लिन मोर्टलर इस बात की पैरवी करती रही हैं कि डॉक्टर के पर्चे के साथ मरीजों को स्थानीय दवा दुकानों से ये ड्रग खरीदने की अनुमति दी जाए. मोर्टलर ने कहा कि यह फैसला लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे लोगों को राहत देगा.

डॉक्टरों के मुताबिक मारिजुआना से कैंसर पीड़ित मरीज राहत महसूस करते हैं जिन्हें कीमोथेरेपी के बाद जी मचलाना या उल्टी की शिकायत होती है. साथ ही यह भी माना जाता है ये दवा भूख न लगना, घटते वजन और ट्यूमर की समस्या से जूझते मरीजों के लिए भी लाभकारी होती है. इसके इतर भांग मल्टीपल स्केलेरोसिस के लक्ष्णों को भी कम कर सकती है.

जर्मनी के विपक्षी दल लंबे समय स इसको कानूनी मान्यता दिए जाने के लिए लड़ते रहे हैं. हालांकि फ्रांस, कनाडा और अमेरिका के तमाम प्रांतों में डॉक्टर के पर्चे के आधार पर भांग को खरीदा जा सकता है.

(भांग के 10 फायदे)

कार्ला ब्लाइकर/एए