1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेमन में बज उठे एकीकरण के सुर ताल

३ अक्टूबर २०१०

जर्मन एकीकरण के अवसर पर जर्मनी के शहर ब्रेमन में समारोह शुरू हो गए हैं. 3 अक्तूबर को जर्मनी एकीकरण के 20 साल मना रहा है. ब्रेमन में एक भव्य लोक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद.

https://p.dw.com/p/PSwU
ब्रेमेन में जश्नतस्वीर: picture-alliance/dpa

रविवार को समारोह में जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ नागरिकों को संबोधित करेंगे. ब्रेमन शहर पर संगीतकारों और कलाकारों ने कब्जा कर लिया है. लोक संगीतकारों के अलावा, जैज़, रॉक, पॉप और शास्त्रीय यूरोपीय संगीतकार शहर के कोने कोने में छाए हुए हैं. शहर में समारोह जोर शोर से शुरू हो गया है. उत्सव की शुरुआत में यूरोपीय संसद में जर्मन वामपंथी प्रतिनिधि लोथार बिस्की ने कहा कि जर्मन एकीकरण के वह शुक्रगुज़ार हैं. उन्होंने कहा, " जर्मन एकीकरण हुआ है, इसके लिए हम शुक्रगुज़ार हैं. जाहिर है कि हम कभी संतुष्ट नहीं हो सकते लेकिन एकीकरण हुआ है, यह अच्छी बात है. जाहिर है कि राजनीति और अच्छी हो सकती है. और सबसे अच्छी बात है कि हम अपनी बात कह सकते हैं, हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं और हमें गिरफ्तार नहीं किया जाता, यह बहुत बड़ी बात है."

Bundesratspräsident und Regierungschef von Bremen Jens Böhrnsen eröffnet diesjährige Feier zum Tag der Deutschen Einheit
ब्रेमेन के मेयर ब्योएर्नसेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

1990 में एकीकरण के बाद से लेकर अब तक जर्मन नागरिकों ने कई बदलावों का अनुभव किया है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्कल ने देश को एक वीडियो संदेश में कहा कि इन बदलावों के बावजूद वह खुश हैं कि देश में एक नई पीढ़ी पैदा हो रही है जिसने कभी विभाजित जर्मनी को अनुभव नहीं किया. मैर्केल ने कहा, "मुझे खुशी होती है जब मैं उन लोगों को देखती हूं जो बर्लिन दीवार के वक्त पैदा ही नहीं हुए. आज के युवा को पूर्व और पश्चिम में कोई फर्क नहीं दिखता, वे एक एकीकृत जर्मनी में पैदा हुए हैं."

समारोह की शुरुआत में एकीकरण पुरस्कार भी दिए गए. कुल मिलाकर 15,000 यूरो के इस पुरस्कार से एकीकरण के उन नायकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी तरह से जर्मनी के एकीकरण को संभव बनाया. इस साल के पुरस्कार से सम्मानित चेक गणराज्य के पूर्व राजदूत फ्रांतिशेक चेर्नी और आलेक्सांडर लाटोट्स्की ने पूर्वी जर्मनी के बारे में जानकारी बढ़ाने में मदद की. 2006 फुटबॉल विश्व कप के दौरान दो जर्मन टीमों पर एक प्रदर्शनी को भी सम्मानित किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार