1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में आम चुनाव, मतदान शुरू

६ मई २०१०

ब्रिटेन में संसदीय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनावों में कौन जीतेगा. इस बारे में साफ साफ कुछ नहीं कहा जा रहा है. किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा हैं. सत्ताधारी पार्टी मुश्किल में.

https://p.dw.com/p/NFKl
तस्वीर: AP

गुरुवार, 6 मई को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनावों के पहले बुधवार को रुढ़िवादी, लेबर और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूरी ऊर्जा मतदाताओं को अपनी ओर खींचने में झोंक दी और मतदाताओं से वोट करने की आख़िरी अपील की. लेबर पार्टी से प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन, कंज़र्वेटिव पार्टी से डेविड कैमरन और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी से निक क्लेग टॉप मोस्ट कुर्सी के उम्मीदवार हैं.

पीएम गॉर्डन ब्राउन चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं और अपनी पार्टी को सरकार में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हलांकि इस बार उन्हें कांटे की टक्कर मिल रही है. विपक्षी कज़र्वेटिव पार्टी के डेविड कैमरन ने ब्राउन की नींदें उड़ा रखी है. उन्होंने बुधवार को रात भर चुनावी दौरा किया है.

NO FLASH Großbritannien Wahlen TV-Duell Gordon Brown Nick Clegg und David Cameron
तस्वीर: AP

सर्वे में कंज़र्वेटिव पार्टी आगे चल रही है लेकिन कहा जा रहा है कि उसे भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सकेगा. इसका एक कारण है ब्रिटेन की दो पार्टी वाली व्यवस्था में तीसरी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रभाव बढ़ना.

स्थानीय समय के हिसाब से सात बजे मतदान शुरू होगा. ताज़ा सर्वे में कहा गया है कि दस में चार मतदाता मौके पर भी अपना फैसला बदल सकते हैं. मुख्य एग्ज़िट पोल स्थानीय समय के हिसाब से गुरुवार रात दस बजे आएगा और नतीजे शुक्रवार सुबह तक आने की संभावना है.

ब्रिटेन में संसद के निचले सदन की 650 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं जिनमें से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें