1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमीर हैं ज्यादा सेहतमंद

६ मार्च २०१५

अमीरी और गरीबी का सेहत से क्या संबंध है? ब्रिटेन में एक सरकारी सर्वेक्षण से पता चला है कि गरीबों की तुलना में अमीर 20 साल ज्यादा सेहतमंद रहते हैं.

https://p.dw.com/p/1EmTG
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Christian Charisius

सरकारी सर्वेक्षण के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि अच्छी सेहत का वित्तीय दशा से क्या लेना देना है. इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. ब्रिटेन के अच्छे इलाकों में रहने वाली महिलाएं औसतन 71.3 साल तक सेहतमंद रहती हैं. वहीं गरीब इलाकों की महिलाएं 52.2 साल तक ही अच्छी सेहत बरकरार रख पाती हैं.

यह अध्ययन ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग ने किया है. पुरुषों के मामले भी ऐसा ही देखा गया. अच्छी आमदनी के वाले पुरुष 70.5 साल तक सेहतमंद रहते हैं. वहीं गरीब इलाकों के पुरुष भी अपने इलाके की महिलाओं की तरह 52.2 साल तक ही अच्छी सेहत का आनंद ले पाते हैं.

बहुत ही बुरे हालात वाले इलाकों के लोगों की मुश्किल तो इससे भी ज्यादा है. उनकी औसत उम्र समृद्ध इलाकों के बाशिंदों के मुकाबले सात से नौ साल कम पाई गई.

इस रिपोर्ट को दो साल के अध्ययन के बाद तैयार किया गया है. 2011 से 2013 के दौरान किये गए शोध में स्वास्थ्य सुविधाओं, जीवनशैली और दूसरी बातों पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जाहिर है कि सुविधाएं और उनके इर्द गिर्द घूमती जीवनशैली ही इलाकों को पिछड़ा या समृद्ध बनाती है.

ओएसजे/आरआर (डीपीए)