1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन: नई सरकार का मंत्रिमंडल और योजनाएं

१३ मई २०१०

ब्रिटेन की गठबंधन सरकार ने अपनी योजनाओं का ख़ाका पेश किया. यूरोपीय संघ के अलावा अन्य विदेशी मूल के लोगों का ब्रिटेन जाना मुश्किल होगा. क्या हैं नई सरकार की योजनाएं और कौन-कौन बने मंत्री, जानिए.

https://p.dw.com/p/NMaL
तस्वीर: AP

नई सरकार की मुख्य योजनाएं:

  • बैंकिग कर लागू करना
  • सामान्य बैंकिंग और निवेश बैंकिंग पर रिसर्च के लिए एक आयोग बनाना.
  • बैंक ऑफ इंग्लैंड को और वित्तीय अस्थिरता पर आने वाले ख़तरों से बचने के लिए मुख्य भूमिका में लाया जाएगा.
  • यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों में कटौती करना.

मुख्य मंत्रालय

वित्त मंत्रालय: 1886 में रैंडॉल्फ चर्चिल के बाद 38 साल के जॉर्ज ऑसबॉर्न सबसे युवा, वित्त मंत्री हैं. वह ग़ैरज़रूरी सरकारी ख़र्चे में कटौती और बजट घाटे को कम करने के लिए तेज़ी से काम करना चाहते हैं.

व्यापार मंत्रालय:67 साल के विन्स केबल वैश्विक बैंकिंग संकट के समय फोकस में आए थे. तब उन्होंने बैंकिंग में ख़तरनाक स्थिति के बारे में चेतावनी दी थी. केबल को दूरदर्शी सोच वाला नेता माना जाता है.

विदेश मंत्रालय: 16 साल की उम्र में अपने एक भाषण से कंज़र्वेटिव पार्टी के पसंदीदा व्यक्ति बने विलियम हेग (49) अब वित्त मंत्री बने हैं. पहली बार वह 34 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बने. 1997 में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद हेग कंज़र्वेटिव पार्टी को शरणार्थियों, अप्रवास और यूरोप के मुद्दे पर दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ ले गए लेकिन फिर 2001 में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

रक्षा मंत्रालय: 48 साल के लिएम फॉक्स के हाथ में ये मंत्रालय है. हालांकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की युद्ध नीतियों की आलोचना की लेकिन वह अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ युद्ध के समर्थक रहे हैं.

गृह मंत्रालय: 53 साल की थेरेसा मे ब्रिटेन की गृहमंत्री बन चुकी हैं. बैंक ऑफ इंग्लैंड से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 1997 में सांसद बनी.

न्यायमंत्री: केन क्लार्क

ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री: क्रिस हून

ट्रेजरी मामलों के मंत्री: डेविड लॉज़

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह