1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन का बोहेमियन शहर ब्राइटन

वेलिंग हेंडरिक/एमजे४ मई २०१६

ब्रिटेन का शहर ब्राइटन कभी छोटा सा मछुआरों का गांव हुआ करता था. फिर वहां लोग छुट्टी बिताने जाने लगे. आज ये बोहेमियन शहर देश के नामी रिजॉर्ट शहरों में शामिल है, जहां बड़े बड़े नामी लोगों के घर हैं.

https://p.dw.com/p/1IhSh
DW Sendung Euromaxx Küstenstadt Brighton
तस्वीर: DW

लंदन के करीब स्थित ब्राइटन में पॉप दिग्गज बीटल्स के पॉल मैककार्टनी, अभिनेत्री केट ब्लैंचेट और पॉप गायिका एडेल जैसे लोगों का घर है. लंदन से एक घंटे की दूरी पर स्थित इस शहर में गर्मियों में खूब पर्यटक आते हैं लेकिन सर्दियों में भी इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. ब्राइटन को लंदन की छोटी कूल बहन माना जाता है, समुद्र तट पर स्थित. ढाई लाख की आबादी वाला शहर अपने अद्भुत प्रकार के रेस्तरांओं के लिए प्रसिद्ध है. मसलन सीलो. ये ब्रिटेन का पहला कॉफीहाउस और रेस्तरां है जो कोई कचरा पैदा नहीं करता.

ब्राइटन अपने छोटे, बूटीक टाइप दुकानों के लिए भी मशहूर है. नॉर्थ लाइन और द लेन्स इलाकों की गलियों में ऐसी सैकड़ों दुकानें हैं. उनमें से एक है चॉकलेट प्रेमियों के लिए अजीबोगरीब चॉकलेट बनाने की दुकान चॉकीवॉकीडूडा. इसकी विशेषता है, हाथ से बनाई गई चॉकलेट की मूर्तियां. इनकी कीमत 5000 यूरो यानि साढ़े तीन लाख रुपये तक हो सकती है.

Abba in Brighton
म्यूजिक ग्रुप अब्बा ब्राइटन मेंतस्वीर: picture-alliance/dpa

चॉकीवॉकीडूडा के हेनरी एवेरेट अपने शहर के बारे में कहते हैं, "ब्राइटन सचमुच अद्भुत है. क्योंकि यहां बहुत सारे इंडेपेंडेंट स्टोर हैं. क्योंकि सारी दुकानें बहुत ही छोटी हैं. यहां आप अपनी व्यक्तिगत पसंद जी सकते हैं. इसके अलावा ब्राइटन पार्टी करने का शहर है. यहां की हवा में कुछ बोहेमियन सा अंदाज है, अय्याशी है. ब्राइटन में एक तरह की फैंटेसी भी है."

इसकी सबसे पुरानी मिसाल है रॉयल पैवेलियन. भारतीय वास्तुकला को समेटने वाला ये पैवेलियन ब्राइटन का प्रतीक है. समुद्र तट पर इस शाही महल को किंग जॉर्ज ने 19वीं सदी में ओरिंयटल स्टाइल वाले महल का स्वरूप दिलवाया. इसका आर्किटेक्चर और चीनी इंटीरियर डेकोरेशन ब्रिटिश रजवाड़े के अय्याशी वाले लाइफस्टाइल की कहानी कहता दिखता है.

Großbritannien Alternativkirche Sunday Assembly in Brighton
ब्राइटन का अल्टरनेटिव चर्चतस्वीर: NDR

ब्राइटन संगीतकारों और कलाकारों की भी पसंद है. बहुत से लोग तो बांस्की जैसे कलाकारों की ग्रैफिटी देखने यहां आते हैं. पेंटर जेरेमी सैंडर्स भी यहीं रहते हैं. उनकी यहां अपनी गैलरी है. उनकी तस्वीरों में एक खास चीज दिखती है, और वह है ब्राइटन. यहां आने वाले सैलानी उन्हें काम करते देख सकते हैं और ब्राइटन के रंग में डूब सकते हैं.