1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील ने आइवरी कोस्ट को 3-1 से हराया

२० जून २०१०

आइवरी कोस्ट पर 3-1 की शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही ब्राजील वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में पहुंचा. हार के साथ ही आइवरी कोस्ट जैसी मजबूत टीम के वर्ल्ड कप से बाहर निकलने के समीकरण मजबूत हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Nxs4
तस्वीर: AP

लेकिन सबकी नजरें दो खिलाड़ियों पर टिकी होंगी. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर काका और आइवरी कोस्ट के ड्रोग्बा पर. मेजबान दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉल प्रेमियों की मुश्किल यह होगी कि वे फुटबॉल के अपने पहले प्यार ब्राजील का समर्थन करें या फिर अपने महाद्वीप की मजूबत टीम आइवरी कोस्ट का.

सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी ब्राजील की टीम ने उत्तर कोरिया के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया है और उन पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है. वैसे भी ब्राजील हर बार का वर्ल्ड कप छोटी हेडलाइन से शुरू करता है और हर मैच के बाद उसका खेल निखरता जाता है. लेकिन इस बार उसकी पहली टक्कर ग्रुप की सबसे आसान टीम उत्तर कोरिया से हुई. इसके बाद उसे आज आइवरी कोस्ट से और फिर पुर्तगाल से भिड़ना है. यानी हर मैच पिछले मैच से ज्यादा मुश्किल.

Fußball WM 2010 Brasilien Nordkorea 15062010 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

जोहानिसबर्ग के सॉकर सिटी का स्टेडियम 90,000 दर्शकों से भरा होगा और फुटबॉल प्रेमी वुवुजेला के साथ दोनों टीमों की हौसला अफजाई करते दिखेंगे. काका का करिश्मा पहले मैच में नहीं दिख पाया है और फुटबॉल चाहने वाले इस खिलाड़ी के पैरों की कलाकारी देखने को बेताब हैं. लुई फाबियानो से भी अच्छे खेल की उम्मीद है और कोच डुंगा की कोशिश होगी कि लगातार दूसरी जीत दर्ज कर अगले दौर का टिकट बुक करा लिया जाए.

लेकिन स्वेन गोरान एरिकसन की टीम आइवरी कोस्ट इतने सस्ते में टिकट नहीं देने वाली. सिर्फ ड्रोग्बा की बात न की जाए तो भी आइवरी कोस्ट एक बेहद शक्तिशाली टीम है और वर्ल्ड कप में भी इसका अच्छा खासा अनुभव है. इस साल के अफ्रीकी फुटबॉलर घोषित किए गए डिडियर ड्रोग्बा जापान के खिलाफ अभ्यास मैच में हाथ तुड़वा बैठे थे. लेकिन पुर्तगाल के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में वह हाथ पर प्लास्टर चढ़ा कर ग्राउंड पर उतर गए. निश्चित है कि ब्राजील के खिलाफ मुकाबले में भी वह बेंच पर बैठे रहने वाले नहीं.

Fußball WM 2010 Südafrika Elfenbeinküste vs Portugal Flash-Galerie
तस्वीर: AP

ड्रोग्बा का टीम में होना मनोवैज्ञानिक बढ़त देगा और दर्शकों से थोड़ा सा समर्थन आइवरी कोस्ट को कुछ बड़ा कर गुजरने का मौका दे सकता है. अफ्रीकी टीमें एक एक कर हारती जा रही हैं और टूर्नामेंट में दूसरे दौर में कम ही अफ्रीकी टीमें जाती दिख रही हैं. अच्छे खेल के बावजूद नाइजीरिया दो मैच हार कर बाहर हो गया है और खुद मेजबान दक्षिण अफ्रीका भी बाहर होने की कगार पर है. ऐसे में पहला वर्ल्ड कप आयोजित कर रहा महाद्वीप अपने किसी देश को आगे बढ़ते जरूर देखना चाहेगा.

ब्राजील ने पहले मैच में उत्तर कोरिया को मुश्किल से 2-1 से हराया था, जबकि आइवरी कोस्ट का पुर्तगाल के साथ पहला मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः एस गौड़