1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील को फेटल का इंतजार

२२ नवम्बर २०१३

पहले ही विजेता तय हो चुके जर्मनी के सेबास्टियन फेटल ब्राजील में होने वाली रेस को जीत कर सीजन को अलविदा कहना चाहेंगे. अगर ऐसा हुआ, तो वह अपने ही देश के शूमाकर का रिकॉर्ड भी बराबर कर देंगे.

https://p.dw.com/p/1AMZc
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रेस से इस साल के नतीजों में तो कोई बदलाव नहीं होने वाला, क्योंकि फेटल पहले ही विजयी बढ़त ले चुके हैं. लेकिन हो सकता है कि साओ पाउलो की जीत के साथ वह फॉर्मूला वन के दिग्गज ड्राइवर अपने ही देश जर्मनी के मिषाएल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें, जिन्होंने एक ही सीजन में 13 रेस जीते हैं.

इसके अलावा वह अल्बर्तो असकारी के उस रिकॉर्ड को भी छू सकते हैं, जिसमें असकारी ने 1952 और 1953 में लगातार नौ रेस जीते थे. फेटल के नाम लगातार आठ जीत का रिकॉर्ड चल रहा है. ब्राजील की इस रेस के साथ ही फेटल के जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर का करियर खत्म हो जाएगा. यह उनका आखिरी फॉर्मूला वन रेस होगा.

शानदार सीजन

फेटल का कहना है, "यह एक शानदार सीजन रहा है, तो आप जरूर चाहेंगे कि यह सीजन चलता रहे. लेकिन हम अगले साल की चुनौतियों पर भी नजर रख रहे हैं."

इस साल तो जैसे फेटल तूफान बन कर आए हैं. उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं लगती. पिछले हफ्ते उन्होंने अमेरिकी ग्रां प्री में जीत हासिल करके शूमाकर के लगातार सात जीतों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. शूमाकर ने वह रिकॉर्ड 2004 में उस वक्त बनाया था, जब फेटल ट्रैक पर उतरे भी नहीं थे.

रिकॉर्ड नहीं चाहते

फेटल बार बार बोलते आए हैं कि वह सिर्फ रिकॉर्ड के लिए कार नहीं चलाते, "ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जो लगता है कि नहीं टूटेंगे लेकिन फिर टूट जाते हैं. हमें पता नहीं है कि फॉर्मूला वन कब तक चलेगा. शायद हमेशा ही चलता रहेगा. इस लिहाज से हर रिकॉर्ड के टूटने की संभावना बनी रहती है." ब्राजील में जीत उन्हें असकारी और शूमाकर के कद का ड्राइवर बना सकता है. फॉर्मूला वन में अभी से कहा जाने लगा है कि फेटल इस खेल के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Abu Dhabi Formel 1 Sebastian Vettel
फेटल के लिए बेहतरीन सालतस्वीर: Getty Images

हालांकि इस साल उन्होंने बेहतरीन गाड़ी चलाई है लेकिन फिर भी ब्राजील की रेस आसान नहीं होने वाली है. पिछले चार साल से उन्होंने कभी भी सीजन की आखिरी रेस नहीं जीती है. हालांकि उन्होंने पिछले साल ब्राजील में ही चैंपियनशिप की जीत पर मुहर लगाई थी, लेकिन उस रेस में वह छठे नंबर पर रहे थे. इससे पहले 2011 में वह वेबर के बाद दूसरे नंबर पर थे.

जहां तक वेबर का सवाल है, ब्राजील में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 2009 और 2011 में जीत हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ड्राइवर समझते हैं कि उन्हें यहां एक साल बाद कामयाबी मिलती है. लिहाजा करियर की आखिरी रेस में वह जीत के साथ अलविदा कहना चाहेंगे.

एजेए/एमजी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी