1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोर्ड को विवादास्पद दस्तावेज़ सौंपेंगे ललित मोदी

१ मई २०१०

आईपीएल के निलंबित अध्यक्ष ललित मोदी के तेवर काफी ठंडे पड़ गए हैं. ललित मोदी बीसीसीआई के अधिकारियों को आईपीएल से जुड़ें विवादास्पद दस्तावेज़ देने के लिए तैयार हो गए हैं. इनमें बोली और प्रसारण संबंधी दस्तावेज़ हैं.

https://p.dw.com/p/NBvc
तस्वीर: UNI

ऐसी रिपोर्टें हैं कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई को आईपीएल के सभी फ्रैंचाइजी की बोली और प्रसारण अधिकार बेचे जाने वाले दस्तावेज़ मिल जाएंगे. यह दस्तावेज़ अब तक ग़ायब हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं कि ललित मोदी इन्हें बीसीसीआई के सुपुर्द करने जा रहे हैं.

यह दावा भारत के एक टीवी चैनल हेडलाइन्स टुडे ने किया है. चैनल के मुताबिक आईपीएल के सस्पेंड चैयरमैन मोदी बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी को यह दस्तावेज़ देंगे. शेट्टी को बीसीसीआई ने आईपीएल मामले की जांच की सौंपी है.

कुछ दिन पहले ही बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा था कि उनके पास आईपीएल से जुड़ी कई अहम जानकारियां नहीं हैं. इनकम टैक्स विभाग लगातार इन जानकारियों को मांग रहा है. इस बाबत बीसीसीआई के सचिव और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवास ने मोदी को ख़त लिखा और जानकारी देने को कहा.

मामले को ठंडा करते हुए मोदी ने 28 अप्रैल को खत का जवाब दिया और कहा कि वह जानकारी देने के लिए तैयार है. लेकिन मोदी ने यह शर्त रखी कि, ''बोर्ड आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष चिरायु अमीन की अनुमति से एक व्यक्ति को नियुक्त करे. कृपया इस बात को संज्ञान में रखें कि उस व्यक्ति को सभी दस्तावेज़ लेने का प्रमाण देने का अधिकार हो.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़