1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोखुम को हरा हैम्बर्ग ने हार का क्रम तोड़ा

१२ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बोखुम को 2-1 से हरा कर हैम्बर्ग ने लगातार चार मैचों में हार का सिलसिला तोड़ दिया है. रविवार को खेले गए अन्य मैच में वोल्फ़्सबर्ग ने न्यूरेमबर्ग को 2-0 से हराया.

https://p.dw.com/p/MtOL
तस्वीर: AP

बोखुम पर जीत के बाद हैम्बर्ग के 48 अंक हो गए हैं और अब टीम वैर्डर ब्रैमेन से सिर्फ़ तीन अंक पीछे है. ब्रैमेन लीग में पांचवे स्थान पर है. हैम्बर्ग की टीम पाउलो गुरेरो के बग़ैर ही मैदान में उतरी. गुरेरो पर पांच मैच का बैन लगा दिया गया है क्योंकि उन्होंने एक प्रशंसक पर प्लास्टिक की बोतल फेंकी थी.

हैम्बर्ग ने पहला गोल मैच के 18वें मिनट में किया जब मिडफ़ील्डर रॉबर्ट टेशे ने कॉर्नर से मिले पास पर हेडर लगा कर बॉल गोल में पहुंचा दी. बोखुम ने भी कुछ ही देर में गोल कर मामला बराबर कर दिया.

मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था कि मैच ख़त्म होने के सिर्फ़ दो मिनट पहले बोखुम के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी आंद्रेयास ने बॉल अपने ही नेट में डाल दी. रविवार को खेले गए मैच में वोल्फ़्सबर्ग ने न्यूरेमबर्ग को हरा कर 30 मैचों में 46 अंक हासिल कर लिए हैं और लीग में अब वो आठवें स्थान पर है.

इससे पहले शनिवार को बायर लिवरकुज़ेन के साथ मैच में बायर्न म्यूनिख की टीम ड्रॉ खेली. लिवरकुज़ेन के ख़िलाफ़ मैच का नतीजा बायर्न म्यूनिख के लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन शाल्के हनोवर से हारा जिसके चलते म्यूनिख को अपनी बढ़त बढ़ाने का मौक़ा मिल ही गया. शाल्के का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हनोवर ने 4-2 से जीत हासिल की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार