1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड के लिए गाएंगी शकीरा

१८ जून २०१०

कोलंबिया की पॉप क्वीन शकीरा फुटबॉल विश्व कप का गीत वाका वाका गाने के बाद अब बॉलीवुड गीतों में धमाल मचाने की तैयारी में हैं.

https://p.dw.com/p/NtGb
तस्वीर: AP

सलीम सुलेमान की जोड़ी उनके लिए संगीत रचना कर रही है. उभरते संगीतकारों की इस जोड़ी ने फुटबॉल विश्व कप के संगीत में भी सहयोग दिया था. वाका वाका (इस बार अफ्रीका के लिए) गीत की रिकॉर्डिंग में ये जोड़ी भी थी. सलीम मर्चेंट के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा है कि अगले महीने से गाने की रिकॉर्डिंग शुरू हो सकती है. फिल्म प्रकाश चड्ढा की होगी और निर्माता सचिन जोशी होंगे जो कि इस फिल्म के साथ अभिनय के क्षेत्र में कदम रखेंगे. गाने के बारे में सलीम ने बताया, ". हम उनके प्रबंधन अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और आने वाले पांच छह दिनों में इस बारे में पता चल जाएगा. इस गीत पर लातिनी संगीत का काफ़ी प्रभाव होगा." फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.

Flash-Galerie Musik Kolumbien Shakira
तस्वीर: AP

अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के गाने पहले ही रिकॉर्ड कर रिलीज किए जाते हैं. कई बार फिल्म पिट जाती है लेकिन गाना हिट हो जाता है और कभी गाने के ही दम पर फिल्म की नैया पार लगती है.

सलीम सुलेमान ने चक दे इंडिया के लिए संगीत निर्देशन दिया था. इसके गाने बहुत ही पॉप्युलर हुए. इसके अलावा इस जोड़ी ने कुरबान के लिए भी संगीत दिया था. काइली मिनो पहले ही बॉलीवुड की संगीत भरी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. ब्लू नाम की फिल्म के लिए वे रहमान के संगीत निर्देशन में काम कर रही हैं. ब्लू एक कैरीबियाई द्वीप पर फिल्माई गई है. हीरो अक्षय कुमार हैं. साथ ही संजय दत्त और मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ हैं.

अमेरिका के आर एंड बी, रैप स्टार एकॉन, स्नूप डॉग भी बॉलीवुड के लिए काम कर ही चुके हैं.

रिपोर्टः एएफपी आभा मोंढे

संपादनः राम यादव