1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैरिकेलो को धकेलने पर माइकल शूमाकर को सजा

२ अगस्त २०१०

पूर्व विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर को हंगरी की रेस में एक गलत मूव लेने पर अगली रेस में 10 स्थानों की पेनल्टी की सजा दी गई है. रविवार को बुडापेस्ट में शूमाकर ने रूबेन्स बैरिकेलो का रास्ता रोकने की कोशिश की.

https://p.dw.com/p/Oa3o
माइकल शूमाकरतस्वीर: AP

विलियम्स के ड्राइवर बैरिकेलो ने सात बार के चैंपियन मर्सिडीज के माइकल शूमाकर से आगे निकलने की कोशिश की. रेस के आखिरी दौर में शूमाकर बैरिकेलो के इस कदम से बौखला गए और उन्होंने अपनी कार से रास्ता रोक दिया. इस वजह से बैरिकेलो की कार ट्रैक से बाहर होते होते बची.

हालांकि इसके बावजूद बैरिकेलो रुके नहीं. उन्होंने शूमाकर को पीछे छोड़ा और 10वां स्थान हासिल किया. शूमाकर 11वें स्थान पर रहे. अब सजा के तौर पर शूमाकर को अगली रेस यानी बेल्जियन ग्रां प्री में 10 स्थान पीछे खड़ा होना होगा. इसी महीने के आखिर में होने वाली बेल्जियन ग्रां प्री शूमाकर की पसंदीदा रेस है.

ब्राजील के बैरिकेलो फरारी की टीम में शूमाकर के साथी रह चुके हैं. 41 साल के बैरिकेलो ने रेस के बाद शूमाकर को ‘क्रेजी' करार दिया और कहा कि उन्हें डिस्क्वॉलिफाई कर देना चाहिए. दोनों खिलाड़ियों के बीच फरारी की टीम में भी रिश्ता काफी असहज रहा. छह साल के साझे करियर के दौरान अकसर बैरिकेलो को सहयोगी रेसर की भूमिका निभानी पड़ी.

रेस के बाद बैरिकेलो बौखलाए हुए थे. उन्होंने कहा, “अगर माइकल स्वर्ग जाना चाहते हैं तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं उनसे पहले नहीं जाना चाहता.”

बैरिकेलो ने कहा कि शूमाकर से उन्होंने बात नहीं की क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, “आप माइकल को जानते हैं. उन्हें हमेशा लगता है कि वह सही हैं. वह तीन साल तक रुके रहे, लेकिन हम देख सकते हैं कि वह बदले नहीं हैं. वह अब भी वही इंसान हैं.”

रविवार की घटना पर शूमाकर काफी लापरवाह नजर आए. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि कुछ ड्राइवरों के निश्चित विचार होते हैं. रुबेन्स वैसे ही हैं. जहां तक मेरी बात है तो उनके लिए काफी जगह थी. लेकिन यह साफ है कि मैं उनके लिए इसे ज्यादा से ज्यादा मुश्किल बनाना चाहता था.”

तीन साल के संन्यास के बाद शूमाकर खेल में लौटे हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार