1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैडमैन से तुलना सच नहीं लगतीः तेंदुलकर

२६ अक्टूबर २०१०

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन जैसी शख्सियत से की जाती है तो यह उन्हें सच नहीं लगता. सचिन क्रिकइन्फो की तरफ से बनाई गई ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा हैं.

https://p.dw.com/p/Po1D
सचिन का बड़प्पनतस्वीर: UNI

इस ड्रीम टीम में तेंदुलकर अकेले भारतीय हैं. ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्ट इंडीज के तीन, इंग्लैंड के दो और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है. सचिन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा, "इस टीम में खेलना एक बहुत बड़ी बात होती. खास कर लंच के बाद बैडमैन के साथ बाहर निकलना, विव रिचर्ड्स के साथ साझेदारी करना और सोबर्स के साथ क्रिकेट पर बात करना."

दो दशकों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे 37 वर्षीय सचिन आगे कहते हैं, "इन लोगों के साथ खेलना और क्रिकेट पर बात करना, वाह. मैं (जैक) होब्स और (लेन) हटन से पूछता कि अनकवर्ड विकेट पर कैसे खेलें जिस पर गेंदबाजी में उन्हें महारथ थी. बेशक खेल के मानसिक पक्ष पर भी बात होती."

सचिन को इस बात की बेहद खुशी है कि इस ड्रीम टीम में शामिल 60 प्रतिशत लोगों के साथ या तो उन्होंने खेला या उन्हें लाइव खेलते देखा है. वह कहते हैं, "मैं काउंटी क्रिकेट में मैलकम मार्शल के साथ खेला हूं. मैं एक दोस्ताना मैच में विव रिचर्ड्स के खिलाफ भी खेला हूं. और लिली ने भी एमआरएफ पेस एकेडमी के दौरान नेट्स पर मेरे लिए गेंदें फेंकी हैं. उस वक्त मेरी उम्र 15 साल थी. मैं बहुत रोमांचित था. मुझे याद है कि मैंने अपने भाई को फोन किया और बताया कि डेनिस लिली ने मुझे गेंदे डाली. इसलिए ऐसे लोगों के साथ जगह पाना बहुत बड़ी बात है. मैं उनसे 12 साल की उम्र में पहली बार मिला."

महान गेंदबाज वसीम अकरम ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन में जगह पाने वाले इलकौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. वह कहते हैं कि इतने महान लोगों के बीच जगह पाना उनकी सबसे बड़ी कामयाबी है. उनके मुताबिक, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि पाकिस्तान के लिए खेलूंगा. ऑल टाइम इलेवन में चुना जाना भी कुछ इसी तरह की बात है. यह बहुत खास है कि आपको सर डॉन ब्रैडमैन, सर विव रिचर्ड्स, सर गैरी सोबर्स, सचिन और दूसरे महान खिलाड़ियों के साथ रखा गया है."
इन दिनों आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट कहते हैं, "इस टीम में चुने गए चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल होना बहुत सम्मान की बात है. हालांकि मैं सोचता हूं कि मुझसे पहले रोड मार्शल, इयान हीले, मार्क बाउचर या एलन नोट जैसे विकेटकीपर इस टीम में आसानी से लिए जा सकते थे."

रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें