1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंग्काक में विपक्ष का प्रदर्शन

६ अप्रैल २०१०

थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में लाल रंग की टीशर्ट पहने हज़ारों क्रोधित समर्थकों और दंगा पुलिस के बीच में आज झड़प हुई. ये समर्थक संसद को भंग करने और नए चुनाव की मांग कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/MocR
प्रदर्शनकारियों से झड़पतस्वीर: AP

रेड शर्ट कहे जाने वाले यूडीपी के सदस्य पिछले चार दिन से थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में जम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के चलते बैंकाक में रोजमर्रा की गतिविधियां ठप हो गई है।

रेड शर्ट नेता नटावुत सइकुअर कहते हैं, हम यहां लड़कर मरने को तैयार हैं. हम अपने तरीके से सरकार से भिड़ेंगे.

सरकार ने इस प्रदर्शन के चलते, प्रदर्शनकारियों को घेरने के लिए भारी पैमाने पर दंगा पुलिस तैनात की थी. शहर के कुछ इलाकों में इकट्ठा होना गैर कानूनी भी बताया गया था. लेकिन गिरफतारी की तमाम चेतावनियों के बावजूद प्रदर्शनकारी पैदल, मोटरसाइकिल और कारों में सवार होकर बैंकाक की सड़कों पर उतर आए. सेना के बैरकों को पार कर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर खूब तबाही मचाई.

थाइलैंड के ग्रामीण इलाक़ों से आने वाले 'रेड शर्ट' के नाम से जाने वाले प्रदर्शनकारियों का मानना है कि मौजूदा अभिसीत वेजाजीवा की सरकार ग़ैर-कानूनी है और उसे सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है.

लगभग 50,000 प्रदर्शनकारियों ने शहर के व्यवसायिक केंद्र में सोमवार को भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

इस विरोध प्रदर्शन को सरकार के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. सरकार पिछले साल अप्रैल में हुए रेड शर्टस मुठभेड़ को फिर से दोहराना नहीं चाहती.

सरकार के प्रवत्ता पानितन वटानयगोर्न का कहना है कि उन्होने अपने अधिकारियों को ख़ास-तौर से कहा है कि वे किसी भी तरह के बल प्रयोग से बचे.

व्यापार जगत का मानना है कि थाइलैंड में चल रही इस गड़बड़ी के कारण टूरिज़्म और औद्योगिक क्षेत्र को भारी नुकंसान हो सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/श्रेया कथुरिया

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य