1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर में स्टेडियम के बाहर धमाका

१७ अप्रैल २०१०

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आईपीएल मैच से पहले एक जैनेरेटर में धमाका हो गया. इसमें तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है.

https://p.dw.com/p/Mz1P
मैच से पहले धमाकातस्वीर: AP

शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होना था जो धमाके के कारण देर से शुरू हुआ. मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी से लगता है कि यह धमाका एक जेनेरेटर में हुआ जो मैच के दौरान एक फ्लडलाइट को जलाने के लिए वहां लगाया गया था.

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक साथ 40 हजार लोग बैठ सकते हैं. कर्नाटक क्रिकेट संघ के सहायक सचिव सुधाकर राव ने कहा, "यह एक छोटी सी घटना है." यह धमाका स्टेडियम के गेट नंबर 11 के पास हुआ.  तुरंत घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई और घायलों को भीअस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 

धमाके की वजह से स्टेडियम में अफरातफरी मच गई क्योंकि उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का मुकाबला देखने के लिए बहुत से लोग आए हुए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार