1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

२६ अगस्त २०१०

भारत की सिलीकॉन राजधानी कहे जाने वाले बैंगलोर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाया जाएगा. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन ने बैंगलोर में बिजनेस टावर खड़े करने की मंजूरी दे दी है. 2011 से काम शुरू कर दिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OwaL
तस्वीर: AP

बैंगलोर की कंपनी ब्रिगेड ग्रुप्स ने बुधवार को शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने का एलान किया. ब्रिगेड ग्रुप्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन ने उन्हें ट्रेड सेंटर का तमगा दे दिया है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का नाम लेने के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन की अनुमति लेनी होती है.

1970 से चल रही यह संस्था एक गैर सरकारी संगठन है, जो व्यापार बढा़ने के मकसद से वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर नाम का तमगा बांटती है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने के लिए कम से कम 10 लाख वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए. फिलहाल दुनिया के 100 देशों में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खड़े हैं. भारत में मुंबई में ही अभी एक मात्र वर्ल्ड ट्रेड सेंटर है.

बुधवार को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर रॉबर्ट जे फ्रुएह भी बैंगलोर में थे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ाने में बैंगलोर का सराहनीय योगदान रहा है. उम्मीद हैं कि आगे भी यह जारी रहेगा. ब्रिगेड ग्रुप का कहना है कि टावर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. आशा है कि 2011 की पहली तिमाही के अंत तक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बैंगलोर से व्यापार शुरू हो जाएगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उभ