1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंकॉक में छह विस्फोट और गोलीबारी

८ मई २०१०

धमाकों से थर्राई थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक. शुक्रवार देर रात छह धमाके हुए. कई स्थानों पर गोलीबारी. हिंसक हमलों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई.

https://p.dw.com/p/NJ7P
तस्वीर: AP

पुलिस को संदेह है कि धमाके ग्रेनेड फेंक कर किए गए. सभी धमाके बैंकॉक के सिलोम इलाके में हुए. सिलोम में पुलिस बड़े होटलों और पर्यटकों की पसंदीदा जगहों की सुरक्षा कर रही थी.

प्रदर्शनकारियों से बातचीत की पेशकश कर चुके प्रधानमंत्री अभिसीत वेज्जाजीवा की अब विरोधियों को चेतावनी दी है कि वह जल्द कारोबारी इलाकों से हट जाएं. लेकिन रेड टी शर्ट प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया.

थाइलैंड में पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बैंकॉक के मुख्य कारोबारी इलाके को घेर रखा है जिसके कारण न केवल व्यापार बल्कि पर्यटक भी बैंकॉक नहीं आ रहे. इससे देश को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेड टी शर्ट प्रदर्शनकारी निर्वासन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनावात्रा के समर्थक हैं.

Thailand Rothemden Demonstration No-Flash
तस्वीर: AP

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देश में नई सरकार चुनी जाए. वर्तमान प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव रखा है कि सितंबर में संसद भंग कर दी जाएगी. नवंबर में वैसे भी चुनाव होने हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी इससे आश्वस्त नहीं हुए और विरोध जारी रखे हैं. उनका कहना है कि संसद भंग करने की एक निश्चित तारीख दी जाए.

शुक्रवार को हुए धमाकों के पीछे रेड टी शर्ट प्रदर्शनकारियों के विरोधियों का भी हाथ माना जा रहा है. देश में दो रंग बिरंगी टी शर्ट वाले प्रदर्शनकारी भी हैं जो दो महीने से जारी रेड टी शर्ट के विरोध में आवाज़ उठा रहे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह