1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेक़ाबू रिसाव - विकल्पों की बेतहाशा तलाश

१० मई २०१०

मेक्सिको की खाड़ी में तेल का भारी बेक़ाबू रिसाव पश्चिम में महत्वपूर्ण जहाज़रानी मार्गों और अमरीका के लुइज़ियाना राज्य के मध्यवर्ती तट की ओर बह रहा है. रिसाव का अगला छोर इलाक़े के वन्यजीवन संरक्षित टापुओं के गिर्द फैल गया है.

https://p.dw.com/p/NKbz
तस्वीर: AP

उसके डामर के गोले ऐलाबामा राज्य के तट तक जा पहुंचे हैं और इस तरह आगे के पूर्वी तट के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जोखिम पैदा हो गया है.

लुइज़ियाना के तट से 80 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में ब्रिटिश कंपनी बी पी द्वारा संचालित डीपवॉटर होराइज़न तेलखनन रिग में 20 अप्रैल को हुए विस्फोट के बाद प्रतिदिन कोई 5,000 बैरल यानी दो लाख दस हज़ार गैलन तेल समुद्र में बह रहा है. रिसाव को कंक्रीट और इस्पात के एक गुम्बद द्वारा सीमित करने के बी पी के प्रयास कारगर नहीं हुए हैं. कंपनी की एक योजना एक कम बड़े आकार के गुंबद के इस्तेमाल की है.

रिसाव के मुख्य स्रोत को पाटने की एक और योजना पर भी विचार किया जा रहा है, जिसके तहत बड़ी मात्रा में मलबा और कंक्रीट रिसाव के स्रोत में झोंककर उसे सील करने की कोशिश की जाएगी. कंपनी के प्रमुख कार्यसंचालन अधिकारी डग सटल्स का कहना है कि एक विकल्प मौजूदा वाल्व प्रणाली के ऊपर एक नई वाल्व प्रणाली लगाने का भी है, "हम तब तक विकल्प तैयार करते रहेंगे और उन्हें तब तक आज़माते रहेंगे, जब तक रिसाव को बंद नहीं कर लिया जाता और आख़िरी रास्ता एक अतिरिक्त यानी राहत खनन कूप का होगा."

बी पी ने एक राहत-कूप एक सप्ताह पहले खोदना शुरू किया था, लेकिन उसे तैयार होने में तीन महीने तक का समय लग जाएगा. तब तक कोई दो करोड़ गैलन कच्चा तेल समुद्र में रिस चुका होगा और मैक्सिको की खाड़ी के नाज़ुक़ पर्यावरण को तहस-नहस कर चुका होगा.

एक विकल्प के तहत बेक़ाबू बहते तेल को समुद्र की सतह पर एक ड्रिल पोत पर पहुंचाने के लिए मौजूदा राइज़र पाइप का बाहरी सिरा काटकर उसके स्थान पर एक अधिक बड़े पाइप का इस्तेमाल किए जाने की बात की जा रही है. लेकिन इस तरीक़े को जोखिम भरा माना जाता है, क्योंकि इससे तेल के प्रवाह की मात्रा बढ़ेगी.

यहां वॉशिंग्टन में राष्ट्रपति बराक ओबामा रिसाव को रोकने के बीपी के प्रयासों के बारे में आज व्हाइट हाउस में अपने मंत्रिमंडल के और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि तेल के बहाव पर क़ाबू पाने के लिए आगे और क्या क़दम उठाए जा सकते हैं.

मंगलवार और बुधवार को कॉंग्रेस में इस मुद्दे पर सुनवाइयां होना तय है, जिनमें बी पी, और तेल खनन रिग से जुड़ी अन्य कंपनियों के अधिकारियों से कड़ी पूछताछ की जाने का अनुमान है.

इस बीच लुइज़ियाना के मछलीपालन उद्योग को इस रिसाव से भारी धक्का लगा है. प्रदूषित मछलियों को लेकर जारी सरोकारों के कारण मछली पकड़ने पर अस्थायी प्रतिबंध से मछुआरों की रोटी-रोज़ी ख़तरे में पड़ गई है. बी पी के ख़िलाफ़ नुक़सान के दावे और मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं. बी पी का कहना है कि वह उचित दावों के सिलसिले में मछुआरों को मुआवज़ा दे रही है. डग सटल्स ने बताया है, "मुख्य रूप से, काम के विकल्प से वंचित लोगों को, जिनमें अनेक मछुआरे हैं, हर्जाने की रक़म देने के लिए हम बहुत तेज़ी से क़दम उठा रहे हैं, ताकि वे अपने बिल अदा कर सकें, किराने का सामान ख़रीद सकें, और हम तब तक के लिए रिसाव का कुछ असर दूर कर सकें, जब तक इस समस्या का समाधान नहीं कर लिया जाता."

यह बेक़ाबू बहाव अमरीकी इतिहास के सबसे विशाल तेल-रिसाव का रूप ले सकता है. रिग में विस्फोट के बाद से लगभग 35 लाख गैलन तेल बह चुका है. इस गति से, यह रिसाव अगले महीने तक ऐक्सॉन वाल्दीज़ आपदा में बहे एक करोड़ दस लाख गैलन तेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुका होगा.

रिपोर्ट: गुलशन मधुर, वाशिंग्टन

संपादन: महेश झा